ईरान ने जारी की इजरायली नेताओं की हिट लिस्ट, टॉप पर प्रधानमंत्री का नाम; करारा जवाब देने की तैयारी में नेतन्याहू
ईरान ने बीती रात इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलों से हमला किया। हालांकि इजरायल को इससे खास नुकसान नहीं हुआ है। इन हमलों के बाद ईरान ने इजरायली नेताओं की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है। लिस्ट में 11 नेताओं का नाम है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का नाम लिस्ट में टॉप पर है। ईरान ने एक पोस्टर में इजरायली नेताओं को आतंकवादी बताया है।
एजेंसी, तेल अवीव। ईरान द्वारा इजरायल पर सैकड़ों मिसाइल दागे जाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। इजरायल ने ईरान से बदला लेने की कसम खाई है। उधर, ईरान ने इजरायली नेताओं की मोस्ट वांटेड लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में इजरायल के कुल 11 नेताओं के नाम हैं।
टॉप पर पीएम नेतन्याहू का नाम
ईरान ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें बेंजामिन नेतन्याहू का नाम टॉप पर है। इसके अलावा लिस्ट में रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्जी हलेवी का नाम भी शामिल है। ईरान ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें इन्हें इजरायली आतंकी बताया गया है।
लिस्ट में कौन-कौन हैं?
- प्रधानमंत्री
- रक्षा मंत्री
- चीफ ऑफ जनरल स्टाफ
- इजरायली एयरफोर्स के कमांडर
- नौसेना के कमांडर
- ग्राउंड फोर्स के कमांडर
- डिप्टी चीफ ऑफ जनरल स्टाफ
- हेज ऑफ मिलिस्ट्री इंटेलिजेंस
- हेड ऑफ नॉर्दर्न कमांड
- हेड ऑफ सेंट्रल कमांड
- हेड ऑफ साउदर्न कमांड
जागरण इस लिस्ट की पुष्टि नहीं करता