Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Iran: 'अमेरिकी हमलों का जवाब देने में जरा भी नहीं हिचकिचाएंगे', ईरान ने व्हाइट हाउस पर किया पलटवार

सोमवार को ईरान ( Iran US Attacks ) ने धमकी दी है कि अपने क्षेत्र पर अमेरिकी हमलों का जवाब देने में वह जरा सा भी नहीं हिचकिचाएंगे । ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ने दिखाया है कि उसने अपनी सुरक्षा क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए किसी भी खतरे पर हमेशा निर्णायक प्रतिक्रिया दी है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Mon, 05 Feb 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
Iran retaliated against the White House (Image: Reuters)

एएफपी, तेहरान। हाल के ड्रोन हमलों के बीच ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को ईरान ने धमकी दी है कि अपने क्षेत्र पर अमेरिकी हमलों का जवाब देने में वह जरा सा भी'नहीं हिचकिचाएंगे'। दरअसल, व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को कहा कि अमेरिका इराक और सीरिया में ईरान समर्थित समूहों के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई जारी रखेगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका ईरान पर सीधे हमला करने की संभावना से इनकार करेगा? इस पर सुलिवन ने एनबीसी को बताया, 'मेरे लिए इस बारे में बात करना बुद्धिमानी नहीं होगी कि हम क्या फैसला कर रहे हैं और क्या खारिज कर रहे हैं।' हालांकि, उन्होंने यह कहा कि अगर ईरान ने अमेरिका पर सीधे हमले किए तो उन्हें हमारी ओर से कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी।

ईरान का पलटवार

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा, 'इस्लामिक रिपब्लिक ने दिखाया है कि उसने अपनी सुरक्षा, क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए किसी भी खतरे पर हमेशा निर्णायक प्रतिक्रिया दी है।'

कनानी ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ईरान अपनी धरती पर किसी भी हमले का जवाब देने के लिए 'अपनी क्षमताओं का उपयोग करने में संकोच नहीं करेगा।' उन्होंने दोहराया कि ईरान 'क्षेत्र में तनाव और संकट को बढ़ाना नहीं चाहता।'

क्षेत्रीय तनाव बढ़ा

7 अक्टूबर को इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से क्षेत्रीय तनाव बढ़ गया है, जिसमें इराक, सीरिया, यमन और लेबनान में ईरान समर्थित समूह शामिल हो गए हैं। अमेरिकी सेना ने कहा कि उसने रविवार को यमन में पांच मिसाइलों के खिलाफ हवाई हमले किए। हूतियों का कहना है कि लाल सागर में उनके हमले युद्धग्रस्त गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हैं।

सीरिया और इराक के ठिकानों पर हमला

जॉर्डन में एक बेस पर 28 जनवरी को हुए ड्रोन हमले के जवाब में अमेरिकी सेना ने शुक्रवार से शनिवार रात भर सीरिया और इराक में ठिकानों पर हमला किया, जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे। इस्लामिक रिपब्लिक ने यमन, सीरिया और इराक में हमलों की निंदा की है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने जॉर्डन में हमले के लिए 'कट्टरपंथी ईरान समर्थित समूहों' को दोषी ठहराया है।

यह भी पढ़ें: Drone Attack on US Base: सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के आवास अड्डे पर ड्रोन हमले, कम से कम 6 कुर्द लड़ाकों की मौत

यह भी पढ़ें: Imran Khan Jail: अर्श से फर्श पर आ गए कैदी नंबर '804' इमरान खान, जेल में करनी होगी मजदूरी; करना होगा ये काम