'हमास जिंदा है और हमेशा जिंदा रहेगा', सिनावर की मौत पर आग बबूला हुआ ईरान; इजरायल को दी धमकी
Israel Hamas Conflict ईरान ने हमास चीफ याह्मा सिनवर की मौत को शहादत करार दिया है। वहीं ईरान ने कहा है कि सिनावर की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को कहा कि सिनवार की मौत शहादत से कुछ कम कहना उनका अपमान है। खामेनेई ने कहा कि हमास जिंदा है और हमास जिंदा रहेगा।
रॉयटर्स, तेहरान। इजरायल ने हमास चीफ याह्मा सिनवर (Yahya Sinwar) को मौत के घाट उतार दिया है। इजरायल की सेना ने 16 अक्टूबर को राफा में याह्या सिनवार को मार गिराया। पिछले साल से ही इजरायली सेना उसे ढूंढ रही थी। सिनवार की मौत के बाद एक बार फिर ईरान ने इजरायल को चुनौती दे दी है।
सिनावर की मौत शहादत से कम नहीं: ईरान
ईरान ने सिनवार की मौत को शहादत करार दिया है। वहीं, ईरान ने कहा है कि सिनावर की मौत का बदला जरूर लिया जाएगा। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने शनिवार को कहा कि सिनवार की मौत शहादत से कुछ कम कहना उनका अपमान है।
इजरायल अधिक समय तक नहीं टिकेगा: खामेनेई
खामेनेई ने कहा कि हमास जिंदा है और हमास जिंदा रहेगा। उन्होंने याह्या सिनवार की मौत पर शोक जताते हुए उसे 'वीर मुजाहिद' कहा है। खामेनेई ने आगे कहा कि ईरान, ईमानदार फलस्तीनी मुजाहिदों के साथ खड़े रहेगा। वहीं, ईरान के सर्वोच्च नेता ने कहा कि इजरायल अधिक समय तक नहीं टिकेगा।
सिनवार को ही 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पिछले एक साल से इजरायली सेना सिनवार की तलाश में जुटी थी।