Move to Jagran APP

Iran Terror Attack: ईरान के चाबहार और रस्क में बड़ा आतंकी हमला, 27 की मौत

ईरान के चाबहार और रस्क शहर में आतंकी हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक संदिग्ध सुन्नी मुस्लिम आतंकवादियों ने गुरुवार को दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स मुख्यालय पर हमलों में 11 सुरक्षाकर्मियों और 16 आम नागरिकों की मौत हुई है। ईरान के एक सरकारी टीवी के मुताबिक जैश अल-अदल समूह और सुरक्षा बलों के बीच रात भर झड़पें चाबहार और रस्क शहरों में हुईं।

By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya Updated: Thu, 04 Apr 2024 07:11 PM (IST)
Hero Image
जैश अल-अदल समूह और सुरक्षा बलों के बीच रात भर झड़पें चाबहार और रस्क शहरों में हुईं।
रॉयटर्स, दुबई। ईरान के चाबहार और रस्क शहर में आतंकी हमला हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, संदिग्ध सुन्नी मुस्लिम आतंकवादियों ने गुरुवार को दक्षिणपूर्वी प्रांत सिस्तान-बलूचिस्तान में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स मुख्यालय पर हमलों में 11 सुरक्षाकर्मियों और 16 आम नागरिकों की मौत हुई है।

ईरान के एक सरकारी टीवी के मुताबिक, जैश अल-अदल समूह और सुरक्षा बलों के बीच रात भर झड़पें चाबहार और रस्क शहरों में हुईं। उप आंतरिक मंत्री माजिद मिरहमादी ने राज्य टीवी को बताया,

आतंकवादी चाबहार और रास्क में गार्ड मुख्यालय पर कब्जा करने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल होने में विफल रहे।

स्थानीय मीडिया ने कहा कि गरीब क्षेत्र में लड़ाई में 10 अन्य सुरक्षा अधिकारी भी घायल हो गए, जहां मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम आबादी है।

वहीं, जैश अल-अदल का कहना है कि वह शिया बहुल ईरान में जातीय अल्पसंख्यक बलूचियों के लिए अधिक अधिकार और बेहतर रहने की स्थिति चाहता है। इसने सिस्तान-बलूचिस्तान में ईरानी सुरक्षा बलों पर हाल के वर्षों में कई हमलों की जिम्मेदारी ली है। अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा से लगा यह क्षेत्र लंबे समय से ईरानी सुरक्षा बलों और सुन्नी आतंकवादियों के साथ-साथ मादक पदार्थों के तस्करों के बीच अक्सर झड़पों का स्थल रहा है।

रॉयटर्स के अनुसार, अफगानिस्तान से पश्चिम और अन्य जगहों पर तस्करी किए जाने वाले नशीले पदार्थों के लिए ईरान एक प्रमुख पारगमन मार्ग है। दिसंबर में आतंकवादी समूह ने रस्क शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी मारे गए। जनवरी में ईरान ने पाकिस्तान में आतंकवादी समूह के दो ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाया, जिसके बाद इस्लामाबाद की ओर से एक त्वरित सैन्य जवाबी कार्रवाई में ईरान में अलगाववादी आतंकवादियों को निशाना बनाया गया।