Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नसरुल्ला ही नहीं, इजरायली हमले में ईरानी कमांडर भी हुआ ढेर; अमेरिका ने लगाया था प्रतिबंध

Israel-Hezbollah War हिजबुल्ला चीफ हसम नसरुल्ला को निशाना बनाने वाले इजरायली हमले को लेकर एक और बड़ी जानकारी सामने आई है जिसके मुताबिक हमले के समय नसरुल्ला के साथ ईरान का एक टॉप कमांडर भी मौजूद था। ईरान ने हमले में 58 वर्षीय अब्बास निलफोरुशान के मौत की पुष्टि की है। अमेरिका ने उस पर 2022 में प्रतिबंध भी लगाया था।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Sat, 28 Sep 2024 08:11 PM (IST)
Hero Image
अमेरिका ने मारे गए ईरानी कमांडर पर प्रतिबंध भी लगाया था। (File Image)

एपी, बेरूत। इजरायल की ओर से हसन नसरुल्ला को निशाना बनाने वाले हवाई हमले में ईरान के एक टॉप कमांडर की भी मौत हो गई। ईरान ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। समाचार एजेंसी एपी ने ईरान की सरकारी एजेंसी के हवाले से बताया कि बेरूत में नसरुल्ला को निशाना बनाने वाले हमले में अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित उसके अर्धसैनिक क्रांतिकारी गार्ड एक प्रमुख जनरल की भी मौत हो गई।

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने बताया कि 58 वर्षीय अब्बास निलफोरुशान की शुक्रवार को लेबनान में हत्या कर दी गई। अमेरिकी ट्रेजरी ने निलफोरुशान की पहचान गार्ड में संचालन के लिए डिप्टी कमांडर के रूप में की थी।

अमेरिका ने लगाया था प्रतिबंध

अमेरिका ने 2022 में उस पर प्रतिबंध भी लगाया था और कहा था कि उसने एक ऐसे संगठन का नेतृत्व किया था जो सीधे विरोध दमन के लिए जिम्मेदार था। अमेरिका का कहना था कि कमांडर ने पिछले विरोध प्रदर्शनों के दौरान विरोध नेताओं को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ये प्रतिबंध महसा अमिनी की मौत पर महीनों तक चले विरोध प्रदर्शनों के बीच आए थे, जिन्हें कथित तौर पर पुलिस की पसंद के अनुसार अपना सिर ढकने वाला कपड़ा या हिजाब नहीं पहनने के लिए गिरफ्तार किया गया था।