Move to Jagran APP

Iran: ईरान में प्रेमी जोड़े को सार्वजनिक जगह पर डांस करना पड़ा भारी, अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा

ईरान की एक अदालत ने एक युवा जोड़े को तेहरान के मुख्य स्थलों में से एक आजादी टॉवर के सामने रोमांटिक रूप से नाचने के मामले में प्रत्येक को दस साल की सजा सुनाई है। दोनों का नृत्य शासन के खिलाफ अवज्ञा के प्रतीक के रूप में देखा गया था।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Wed, 01 Feb 2023 04:33 AM (IST)
Hero Image
ईरान में प्रेमी जोड़े को सार्वजनिक जगह पर डांस करना पड़ा भारी, अदालत ने सुनाई 10 साल की सजा।
पेरिस, एएफपी। ईरान की एक अदालत ने एक युवा जोड़े को तेहरान के मुख्य स्थलों में से एक आजादी टॉवर के सामने रोमांटिक रूप से नाचने के मामले में प्रत्येक को दस साल की सजा सुनाई है। दोनों का नृत्य शासन के खिलाफ अवज्ञा के प्रतीक के रूप में देखा गया था। मानवाधिकार कार्यकर्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। मालूम हो कि तेहरान में आजादी टॉवर के सामने रोमांटिक रूप से नाचते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद अस्तियाज हाघीघी (Astiyazh Haghighi) और उनके मंगेतर आमिर मोहम्मद अहमदी (Mohammad Ahmadi) दोनों को पिछले साल नवंबर की शुरुआत में गिरफ्तार कर लिया गया था।

अदालत ने सुनाई साढ़े 10 साल की सजा

महिलाओं के लिए ईरान में लगाए गए सख्त नियमों की अवहेलना करते हुए हाघीघी ने हेडस्कार्फ भी नहीं पहना था। हालांकि महिलाओं को भी ईरान में सार्वजनिक रूप से नृत्य करने की अनुमति नहीं है। अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी (HRANA) ने बताया कि तेहरान में एक क्रांतिकारी अदालत (Revolutionary Court) ने उन्हें 10 साल और छह महीने की जेल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें इंटरनेट का उपयोग करने और ईरान छोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अदालती कार्रवाई के दौरान वकीलों से रखा गया वंचित

एचआरएएनए ने उनके परिवारों के करीबी सूत्रों का के हवाले से बताया कि अदालती कार्रवाई के दौरान उन्हें वकीलों से वंचित रखा गया और जमानत पर उनकी रिहाई के प्रयासों को खारिज कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि हघीघी को तेहरान के बाहर महिलाओं के लिए बनाए गए कुख्यात कुरचक जेल रखा गया है। मालूम हो कि मानवाधिकार कार्यकर्ता इस जेल की नियमित रूप से निंदा करते रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

पांच साल में मेडिकल डिवाइस आयात दोगुना, लेकिन चीन से आयात तीन गुना बढ़ा; इंपोर्ट पर निर्भरता 80% से अधिक

Fact Check: गोपालगंज में क्रिकेट खेलने के विवाद के कारण हुई हिंसा की घटना को सांप्रदायिक रंग देकर किया जा रहा वायरल