Move to Jagran APP

Om Fahad Dead: इराकी फेमस टिकटॉक स्टार ओम फहद की बगदाद में हत्या, हमलावरों ने घर के बाहर मारी गोली

इराक के फेमस टिकटॉक स्टार ओम फहद की पूर्वी बगदाद के जोयौना जिले में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ओम फहद पर हमला शुक्रवार देर रात को हुआ। समाचार एजेंसी अल जजीरा के के मुताबिक हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर काले कपड़े और हेलमेट पहने हुए आए थे। मोटरसाइकिल से एक हमलावर ने उतरकर एसयूवी कार में बैठे ओम फहद को गोली मार दी।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sat, 27 Apr 2024 09:51 PM (IST)
Hero Image
इराकी फेमस टिकटॉक स्टार ओम फहद की बगदाद में हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
एएनआई, बगदाद। इराक के फेमस टिकटॉक स्टार ओम फहद की पूर्वी बगदाद के जोयौना जिले में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ओम फहद पर हमला शुक्रवार देर रात को हुआ।

समाचार एजेंसी एएनआई ने अल जजीरा के हवाले से बताया है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर काले कपड़े और हेलमेट पहने हुए आए थे। मोटरसाइकिल से एक हमलावर ने उतरकर एसयूवी कार में बैठे ओम फहद को गोली मार दी।

अल जजीरा ने बताया है कि इराक के गृह मंत्रालय ने ओम फहद की हत्या को लेकर जांच के लिए एक टीम गठित की है।

ओम फहद का असली नाम गुफरान सावादी

ओम फहद का असली नाम गुफरान सावादी था। वह पॉप संगीत पर डांस करते हुए अपने वीडियो टिकटॉक पर शेयर करने के लिए फेमस थीं। उनके टिकटॉक पर लगभग आधे मिलियन फॉलोअर्स हैं।

फहद को छह महीने जेल की सजा सुनाई गई थी

बता दें कि ओम फहद को फरवरी 2023 में एक कोर्ट ने छह महीने जेल की सजा सुनाई गई थी। उनपर आरोप था कि उन्होंने अपने वीडियो में अशोभनीय कंटेंट को प्रमोट किया था, जो सार्वजनिक नैतिकता को प्रभावित करता है।

गृह मंत्रालय कमेटी गठित की थी

दरअसल, इराक के गृह मंत्रालय ने जनवरी 2023 में देश में 'नैतिकता और पारिवारिक परंपराओं' की रक्षा के लिए कमेटी गठित की थी। यह कमेटी ओम फहद जैसे प्रभावशाली लोगों द्वारा ऑनलाइन पोस्ट में अश्लील और अपमानजनक सामग्री की खोज के लिए बनाई गई थी। यह घटना सरकार के इस फैसले के बाद घटी है। 

मंत्रालय की सख्ती के बाद मांगी था मांफी

मंत्रालय की सख्ती के बाद कुछ ऑनलाइन सामग्री निर्माताओं को माफी मांगने और अपनी कुछ सामग्री हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा। फहद के कुछ वीडियो को दस लाख से अधिक बार देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इराक में कितनी प्रसिद्ध थीं।

ये भी पढ़ें: चीन ने पाकिस्तान के लिए निर्मित हैंगर श्रेणी की पहली पनडुब्बी लांच की, उन्नत तकनीक से हैं लैस