'दुनिया से गंदगी साफ करने का यही सही तरीका' हमास चीफ Ismail Haniyeh की मौत पर इजरायल का आया जवाब
इस्माइल हानिया की हत्या की जिम्मेदारी भले ही इजरायल ने नहीं ली है लेकिन इजरायल के मंत्री इस घटना पर खुशी जाहिर कर रहे हैं। इजरायल के धरोहर मंत्री अमीचाय एलियाहू ने इस्माइल की मौत पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखादुनिया से इस गंदगी को साफ करने का सही तरीका है। इस्माइल हानिया की मौत से दुनिया में थोड़ी शांति आएगी।
एजेंसी, तेहरान। हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की मौत पर दुनियाभर के कई देशों ने प्रतिक्रिया दी है। मुस्लिम देशों ने इस हत्या पर निंदा जाहिर की है।
वहीं, इजरायल ने अब तक हमास चीफ की मौत की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास चीफ की मौत की खबर सामने आने के बाद इजरायल के कई मंत्रियों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया।
इजरायल ने क्या कहा?
इजरायल के धरोहर मंत्री अमीचाय एलियाहू ने इस्माइल की मौत पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"दुनिया से इस गंदगी को साफ करने का सही तरीका है। इस्माइल हानिया की मौत से दुनिया में थोड़ी शांति आएगी। वहीं, हानिया के मौत के बाद दुनिया और बेहतर बनेगी।"बता दें कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस मामले पर मंत्रियों को कुछ भी बोलने से मना किया है।
(अमीचाय एलियाहू की फाइल फोटो)