Ismail Haniyeh: गेस्ट हाउस में लाया गया था बम, दो महीने की प्लानिंग और हानिया ढेर; पढ़ें कैसे Hamas चीफ को उतारा गया मौत के घाट
Ismail Haniyeh हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत एक विस्फोट की वजह से हुई थी। विस्फोटक डिवाइस को दो महीने पहले तेहरान के उस गेस्ट हाउस में छिपाकर रखा गया था जहां हानिया ठहरने वाला था। रिपोर्ट में दावा किया गया कि जब हानिया अपने वीवीआईपी भवन पहुंचा तो रिमोट कील मदद से ब्लास्ट कर दिया गया। तस्करी के जरिए गेस्ट हाउस में बम लाया गया था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) की मौत के बाद मध्य पूर्व एशिया क्षेत्र में तनाव काफी बढ़ चुका है। ईरान ने इजरायल पर हमला करने की धमकी दी है। वहीं, इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी में सैन्य कार्रवाई कर रही है। लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह भी इजरायल पर हमला कर रहा है।
इस्माइल हनिया की मौत पर रूस, तुर्किए जैसे देशों ने चिंता जाहिर की है। हालांकि, इजरायल ने आधिकारिक तौर पर इस बात को कबूल नहीं किया है कि उसकी सेना ने हमास चीफ को मौत के घाट उतारा है।
गेस्ट हाउस में छिपाकर रखा गया था बम
इसी बीच समचार पत्र न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत एक विस्फोट की वजह से हुई थी। विस्फोटक डिवाइस को दो महीने पहले तेहरान के उस गेस्ट हाउस में छिपाकर रखा गया था, जहां हानिया ठहरने वाला था।
रिपोर्ट में दावा किया गया कि जब हानिया अपने वीवीआईपी भवन पहुंचा तो रिमोट कील मदद से ब्लास्ट कर दिया गया। रिपोर्ट में ईरानी सेना इस्लामिक रिवोल्यूशनी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के दो सदस्यों सहित कई अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी गई है।