'पूरी आबादी सदमे में, कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं' हमास के निर्वासित नेता के परिवार के घर पर इजरायल का हवाई हमला
इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास नेता के घर पर हवाई हमला किया। वहीं अमेरिकी दूत ने सहायता मार्ग की मांग की है। गुटेरेस ने शुक्रवार देर रात एक असामान्य रूप से दो टूक बयान में कहा कि पूरी आबादी सदमे में है कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 04 Nov 2023 05:02 PM (IST)
एपी, राफा (गाजा पट्टी)। इजरायल सेना ने शनिवार को गाजा शहर के बाहरी इलाके में हमास के निर्वासित नेता के परिवार के घर पर हवाई हमला किया।
गाजा में भोजन, पानी और अस्पतालों तथा अन्य सुविधाओं को बिजली देने वाले जनरेटरों के लिए आवश्यक ईंधन खत्म हो चुका है, जिससे मानवीय संकट तेजी से बिगड़ रहा है। इसको देखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सहायता की अनुमति देने के लिए तत्काल संघर्ष विराम का आग्रह किया है।
'पूरी आबादी सदमे में है'
गुटेरेस ने शुक्रवार देर रात एक असामान्य रूप से दो टूक बयान में कहा कि 'पूरी आबादी सदमे में है, कहीं भी लोग सुरक्षित नहीं है।'गुटेरेस ने आगे कहा कि इजरायल पर हमले के दौरान हमास आतंकवादियों के हाथों नागरिकों की हत्या को नहीं भूले हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे की रक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए और हमास से अपने सभी लगभग 240 बंधकों को रिहा करने का आह्वान किया।हमास के निर्वासित नेता के घर पर हमला
गाजा में हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय के अनुसार, हमास के निर्वासित नेता इस्माइल हनियेह के पारिवारिक घर पर शनिवार सुबह हवाई हमला किया गया। हमास के वरिष्ठ अधिकारी गाजी हमद ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि घर का इस्तेमाल हनियेह के दो बेटों द्वारा किया जा रहा था।समाचार एजेंसी AP के मुताबिक, शहर के पश्चिमी बाहरी इलाके और अल-कुद्स अस्पताल के पास भी रात भर हमले हुए। पिछले तीन हफ्तों से अस्पताल के मैदान में शरण ले रहे गाजा के निवासी अदली अबू ताहा ने कहा कि हाल के दिनों में अस्पताल के करीब बार-बार हमले हुए हैं। उन्होंने फोन पर कहा, 'बमबारी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। हम नहीं जानते कि कहाँ जाना है।'