Israel Hamas War: तो अब जल्द थम जाएगा युद्ध? गाजा में बंधकों की रिहाई पर इजरायल हमास के बीच होगा संघर्ष विराम समझौता
हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख ने मंगलवार को दावा किया है कि कतर की मध्यस्था में हम इजरायल के साथ संघर्ष विराम समझौते के करीब हैं। हमास प्रमुख इस्माइल हानिये ने भी संघर्ष विराम की तरफ इशारा किया था। हमास प्रमुख इस्माइल हानिये ने मंगलवार को टेलीग्राम पर डाले एक पोस्ट में कहा कि हमास कतर और अन्य वार्ताकारों के बीच बातचीत सही दिशा में जा रही है।
By Jagran NewsEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 22 Nov 2023 08:06 AM (IST)
गाजा, रॉयटर: इजरायल पर हमास के हमले के बाद गाजा में आतंकी संगठन के ठिकानों पर इजरायल की कार्रवाई जारी है। लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या में फलस्तीनी नागरिकों के मारे जाने से अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित है। इस बीच, हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख ने मंगलवार को दावा किया है कि कतर की मध्यस्था में हम इजरायल के साथ संघर्ष विराम समझौते के करीब हैं।
जल्द अच्छा समाचार मिल सकता है: बेंजामिन नेतन्याहू
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी कहा है कि बंधकों की सुरक्षित रिहाई के बदले संघर्ष विराम समझौता जल्द संभव है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उम्मीद है कि जल्द अच्छा समाचार मिल सकता है। इस बीच न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्ष जल्द ही संघर्ष विराम का एलान कर सकते हैं।
हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा
नेतन्याहू देर रात कैबिनेट मीटिंग बुलाई। तमाम आला अफसरों को भी बुलाया गया है। माना जा रहा है कि हमास 50 बंधकों को रिहा करेगा। इजरायल भी कुछ फिलिस्तीनियों को छोड़ेगा। इनमें बच्चे और महिलाएं ही रहेंगे। जंग कितने दिन थमी रहेगी। इसका फैसला बाकी है।
हम एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने के करीब: हमास प्रमुख
हमास प्रमुख इस्माइल हानिये ने भी संघर्ष विराम की तरफ इशारा किया था। हमास प्रमुख इस्माइल हानिये ने मंगलवार को टेलीग्राम पर डाले एक पोस्ट में कहा कि हमास, कतर और अन्य वार्ताकारों के बीच बातचीत सही दिशा में जा रही है। कहा, आंदोलन ने कतर के भाइयों और मध्यस्थों को अपनी प्रतिक्रिया दी, और हम एक संघर्ष विराम समझौते पर पहुंचने के करीब हैं।