Israel-Iran War: इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकाने पर किए ताबड़तोड़ हमले, एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ाने कीं स्थगित
ईरान ने ताजा हमले के जवाब में इजरायल पर कोई हमला करने की मंशा भी जाहिर नहीं की है। इस हमले के बाद सर्वाधिक संपन्न लोकतांत्रिक देशों के समूह जी7 ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। ईरान के शहर इस्फहान में कुछ विस्फोटों की आवाज सुनी गईं। ये तेज आवाजें ईरान के एयर डिफेंस द्वारा तीन ड्रोनों को निशाना बनाए जाने से आई थीं।
रॉयटर, तेहरान। इजरायल ने भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह ईरान पर हमला कर उसके सैन्य ठिकाने को नुकसान पहुंचाने का दावा किया है। इजरायल ने यह हमला रविवार रात ईरान के दागे 300 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों के जवाब में किया। लेकिन इजरायल सरकार के किसी उच्चपदस्थ व्यक्ति ने ईरान में हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, हमले का दावा सरकारी सूत्रों के जरिये इजरायली मीडिया ने किया है।
ईरान ने इस हमले को गंभीरता से नहीं लिया है। कहा है कि इस हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ है। ईरान ने ताजा हमले के जवाब में इजरायल पर कोई हमला करने की मंशा भी जाहिर नहीं की है। इस हमले के बाद सर्वाधिक संपन्न लोकतांत्रिक देशों के समूह जी 7 ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है। ईरानी मीडिया के अनुसार ईरान के शहर इस्फहान में कुछ विस्फोटों की आवाज सुनी गईं। ये तेज आवाजें ईरान के एयर डिफेंस द्वारा तीन ड्रोनों को निशाना बनाए जाने से आई थीं।
ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही ये बात
ईरानी अधिकारियों ने इन ड्रोन हमलों के लिए इजरायल को नहीं बल्कि किन्हीं बाहरी तत्वों को जिम्मेदार बताया है। ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, इस घटना के लिए इजरायल पर हमला करने की कोई योजना नहीं है। अमेरिकी थिंक टैंक सेंटर फॉर न्यू अमेरिकन सिक्युरिटी में मध्य-पूर्व मामलों के प्रमुख जोनाथन लार्ड के अनुसार ईरान के इस रुख से स्पष्ट है कि वह इजरायली हमले को तूल नहीं देना चाहता है। ईरान इस हमले के लिए अज्ञात तत्वों को जिम्मेदार ठहराकर उस पर खाक डालना चाहता है।इजरायली मीडिया ने शुक्रवार सुबह इस्फहान सहित ईरान के सात शहरों पर इजरायल के हमले के दावे किए लेकिन समय बीतने के साथ उसके दावे के स्वर धीमे होते चले गए। इस्फहान में ईरान के सैन्य ठिकाने हैं, नजदीक ही नातांज में देश का सबसे बड़ा परमाणु प्रतिष्ठान है। शुक्रवार को शाम घिरने तक दशकों से छद्म युद्ध लड़ रहे दोनों देशों के स्वर सीधी लड़ाई को लेकर शांत पड़ चुके थे। वैसे गुरुवार-शुक्रवार की रात इजरायल ने सीरिया और इराक पर भी हवाई हमले किए हैं।
माना जा रहा है कि अमेरिका और यूरोपीय देशों के दबाव का नतीजा है कि इजरायल ने ईरान पर कमजोर प्रहार किया जिससे तनाव बढ़ाए बगैर उसका पलटवार का एलान पूरा हो जाए। एक अप्रैल को सीरिया में ईरानी दूतावास पर हुए हवाई हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार मानकर ईरान ने उस पर 14 अप्रैल को ड्रोन और मिसाइलों का बड़ा हमला किया था लेकिन उसके दागे गए 99 प्रतिशत हथियार आकाश में ही नष्ट कर दिए गए थे।
इजरायली मंत्री ने कहा, शक्तिहीन हमला
इजरायल के ताजा हमले पर वहां के आंतरिक सुरक्षा मंत्री इत्मार बेन गिविर ने असंतोष जाहिर कर दिया। एक्स पर पोस्ट अपनी प्रतिक्रिया में अति दक्षिणपंथी नेता गिविर ने ईरान को इजरायल के जवाब को शक्तिहीन करार दे दिया।