इजरायल का शरणार्थियों पर फिर हमला, 23 की मौत, विरोध में स्पेन ने किया बड़ा एलान
इजरायल के हवाई व जमीनी हमलों में गाजा के मध्य और दक्षिण भागों में कई बच्चों समेत 23 लोग मारे गए हैं। ये हमले गुरुवार-शुक्रवार की रात हुए हैं। इससे करीब 24 घंटे पहले नुसीरत में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल के भवन पर हमले में 33 लोग मारे गए थे। सभी मृतक स्कूल भवन में शरण लिए हुए थे।
यरुशलम, एपी। इजरायल के हवाई व जमीनी हमलों में गाजा के मध्य और दक्षिण भागों में कई बच्चों समेत 23 लोग मारे गए हैं। ये हमले गुरुवार-शुक्रवार की रात हुए हैं। इससे करीब 24 घंटे पहले नुसीरत में संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित स्कूल के भवन पर हमले में 33 लोग मारे गए थे। सभी मृतक स्कूल भवन में शरण लिए हुए थे।
इजरायल के ताजा हमले नुसीरत और मेघाजी के शरणार्थी शिविरों पर हुए हैं। इन हमलों में चार बच्चों और एक महिला समेत 18 लोग मारे गए हैं। इसके अतिरिक्त रफाह में हुई गोलाबारी में पांच लोग मारे गए हैं। जबकि इजरायल ने कहा है कि दो दिनों में उसके हमलों में दर्जनों फलस्तीनी आतंकी मारे गए हैं। ये आतंकी स्कूल भवन और आमजनों के बीच छिपकर रह रहे थे।
स्पेन का विरोध
इधर गाजा में आमजनों पर हो रहे लगातार हमलों से इजरायल को लेकर अंतरराष्ट्रीय विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को स्पेन ने घोषणा की कि वह अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में गाजा में नरसंहार रोकने की दक्षिण अफ्रीका की अर्जी में सहयाची बनेगा।जबकि अमेरिका ने कहा है कि इजरायल अपने हमलों में पारदर्शिता दिखाए और आमजनों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कार्रवाई करे। इस बीच इजरायल ने आमजनों पर हमलों से इन्कार किया है। गाजा में आठ महीनों से जारी इजरायली हमलों में अभी तक कुल 36,731 लोग मारे जा चुके हैं।