Israel Hamas War: इजरायली हमले में खान यूनिस ब्रिगेड कमांडर रफा सलामा मारा गया, 90 की मौत
इजरायल की ओर से दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास के सैन्य कमांडर को निशाना बनाकर किए गए हमले में 90 लोग मारे गए। यह पता नहीं चल पाया कि मृतकों में मोहम्मद दीफ भी शामिल था या नहीं। लेकिन इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि दीफ और हमास का एक अन्य कमांडर रफा सलामा निशाने पर था। दीफ को सात अक्टूबर हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जाता है।
काहिरा, रायटर। इजरायल की ओर से शनिवार को हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद दीफ और खान यूनिस ब्रिगेड कमांडर रफा सलामा को निशाना बनाकर किए गए हमले में सलामा मारा गया। सेना ने कहा है कि सलामा दीफ के सबसे करीबी सहयोगियों में से एक था। उसकी मौत से हमास की क्षमता में कमी आएगी। वहीं, हमास ने बताया है कि सैन्य प्रमुख दीफ बाल-बाल बच गया।
हमास की ओर से रविवार को कहा गया कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता जारी है और समूह के सैन्य कमांडर स्वस्थ हैं। हालांकि, उन्होंने अपने दावे के समर्थन में कोई साक्ष्य पेश नहीं किया है। दीफ सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता है। इस घटना के बाद से गाजा में 38,400 से अधिक लोग इजरायली हमलों में मारे जा चुके हैं। रविवार तड़के भी इजरायली सेना ने गाजा पर हमला बोला। इसमें 17 फलस्तीनी मारे गए, जबकि 50 घायल हुए हैं। एक दिन पहले किए गए हमले में 90 लोग मारे गए थे।
एक सीरियाई सैनिक मारा गया
दमिश्क में रविवार तड़के सैन्य स्थलों और एक आवासीय इमारत पर इजरायली हमलों में एक सीरियाई सैनिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। हमला इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स से किए गए थे।इजरायल में बस स्टाप पर खड़े लोगों को चढ़ाई कार
मध्य इजरायल में रविवार को एक हमलावर ने बस स्टाप पर खड़े लोगों पर कार चढ़ा दी। हमले में चार लोग घायल हुए। एक की हालत गंभीर है। सुरक्षा बलों ने उसे गोली मार दी और उसपर काबू पा लिया। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध पूर्वी यरुशलम का रहने वाला है।