Israel Hamas War: इजरायली बमबारी में 900 वर्ष पुराना चर्च जमींदोज, गाजा के सैकड़ों ईसाइयों व मुस्लिमों ने ले रखी थी शरण
मजनों को आधा घंटे में शहर खाली करने का फरमान सुनाने के बाद गाजा के जेहरा शहर को इजरायली वायुसेना ने बमबारी से बर्बाद कर दिया। इसी दौरान आर्थोडाक्स क्रिश्चियन चर्च मिसाइल हमले की चपेट में आ गया। यह चर्च करीब 900 वर्ष पुराना था और यह गाजा का सबसे प्राचीन ईसाई पूजास्थल था।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Fri, 20 Oct 2023 09:42 PM (IST)
रॉयटर्स, यरुशलम। आमजनों को आधा घंटे में शहर खाली करने का फरमान सुनाने के बाद गाजा के जेहरा शहर को इजरायली वायुसेना ने बमबारी से बर्बाद कर दिया। इसी दौरान आर्थोडाक्स क्रिश्चियन चर्च मिसाइल हमले की चपेट में आ गया। यह चर्च करीब 900 वर्ष पुराना था और यह गाजा का सबसे प्राचीन ईसाई पूजास्थल था।
चर्च पर जा गिरी मिसाइल
इजरायली सेना ने कहा है कि उसके निशाने पर हमास का कमांड सेंटर था जो चर्च के नजदीक स्थित है, निशाना चूक जाने से मिसाइल चर्च पर जा गिरी। इस चर्च में इजरायली बमबारी से बचने के लिए बड़ी संख्या में ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लोग शरण लिए हुए थे।
मिसाइल हमले में 18 की मौत
जानकारी के अनुसार, बमबारी में 18 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की सूचना है। यरुशलम के आर्थोडाक्स पैट्रीआर्चेट ने कहा है कि इजरायली सेना ने सेंट पोर्फीरियस चर्च पर हमला किया जहां पर सैकड़ों ईसाई और मुस्लिम शरण लिए हुए थे। अभी चर्च के मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है।यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: इजरायल समेत 23 देशों ने की बंधकों की रिहाई की अपील, हमास ने गाजा में 200 लोगों को बना रखा है बंधक
गाजा की सरकार ने की निंदा
गाजा की हमास सरकार ने कहा है कि निहत्थे लोगों और पूजास्थलों पर हमले कर इजरायली सेना युद्ध अपराध कर रही है। इसके लिए इजरायल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जबकि इजरायली सेना ने कहा है कि निशाना चूक जाने से बम चर्च पर गिर गया, इससे उसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।इजरायली हमले में बहुमंजिला मकान नष्ट
इजरायली सेना की गुरुवार रात हुए बमबारी में गाजा के जेहरा शहर के 25 बहुमंजिला भवन नष्ट हो गए हैं। माना जा रहा है कि सात अक्टूबर से जारी इजरायली कार्रवाई में अभी तक गाजा के एक तिहाई भवन नष्ट हो चुके हैं या फिर रहने लायक नहीं रह गए हैं।