शांति नहीं इंतकाम! इजरायल ने साफ किए इरादे, वेस्ट बैंक में 20 साल का सबसे बड़ा हमला; घबराए ब्रिटेन ने कर दी अपील
Israel–Hamas war इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम कराने की कोशिशों को धता बताते हुए इजरायल ने वेस्ट बैंक पर बीते 20 सालों का सबसे बड़ा हमला किया है। इजरायल ने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए हैं कि वह पीछे हटने के मूड में नहीं है और हमास के हमले का बदला लेकर रहेगा। इधर चिंतित ब्रिटेन ने इजरायल से अपील की है।
रॉयटर्स, यरुशलम। इजरायल ने शुक्रवार को वेस्ट बैंक में हमास के कमांडर वसीम हाजेम को मार गिराया। हाजेम को जेनिन शहर में इजरायली सेना की वेस्ट बैंक में तीसरे दिन की कार्रवाई के दौरान मारा गया। हाजेम को जिस कार में मारा गया उसमें हथियार, विस्फोटक और भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है।
वेस्ट बैंक में इन दिनों इजरायली सेना की बीते 20 वर्षों की सबसे बड़ी कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई में शुरुआती दो दिनों में 17 फलस्तीनी मारे गए हैं। इनमें इस्लामिक जिहाद फोर्स का स्थानीय कमांडर भी शामिल है। फलस्तीनी बहुल वेस्ट बैंक पर इजरायल का अवैध कब्जा है।
दवाओं की खेप के काफिले पर हमला
इस बीच गाजा में दवाओं की खेप ले जा रहे काफिले पर इजरायली सेना के हमले की सूचना है। इजरायल ने कहा है कि काफिले में शामिल वाहन में हथियारबंद लोगों को देखकर कार्रवाई की गई। ब्रिटिश सरकार ने इजरायल के वेस्ट बैंक में छेड़े सैन्य अभियान पर गंभीर चिंता जताई है।ब्रिटेन ने की अपील
ब्रिटेन ने कहा है कि इससे क्षेत्र में तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच जाएगा, जबकि समय की मांग तनाव कम करने की है। ब्रिटेन ने इजरायल को संयम बरतने और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने की नसीहत दी है। उल्लेखनीय है कि करीब 11 महीने से जारी गाजा युद्ध के दौरान वेस्ट बैंक में इजरायली कार्रवाई में 660 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए हैं।