VIDEO: Hamas के रॉकेट हमले का करारा जवाब दे रहा इजरायल, आतंकियों को चुन-चुनकर निशाना बना रही सेना
इजरायल डिफेंस फोर्स के अधिकारियों ने बताया कि सेना उन सात क्षेत्रों में हमास से निपट रही है जहां शनिवार सुबह किए गए अचानक हमले के बाद फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने घुसपैठ की थी।हमास ने हमले की कार्रवाई को आपरेशन अल अक्सा फ्लड का नाम दिया है। वहीं रॉकेट हमले के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स द्वारा गाजा में मौजूद आतंकियों के खिलाफ बमबारी और सैन्य कार्रवाई किया जा रहा है।
'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड' चला रहा इजरायल
हमास ने हमले की कार्रवाई को "ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड" का नाम दिया है। वहीं, इजरायल ने जवाबी कार्रवाई को "ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड" का नाम दिया है। रॉकेट हमले के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स ने गाजा पर बमबारी और सैन्य कार्रवाई कर रही है।कल (शनिवार) सुबह 12 बजे से हमास द्वारा इजरायल के खिलाफ शुरू किए गए क्रूर आतंकवादी हमले के जवाब में आईडीएफ ने गाजा में जवाबी कार्रवाई की है।
हमास के ऑपरेशनल कमांड सेंटर पर आईडीएफ ने किया हमला
आईडीएफ ने कहा कि आईडीएफ के लड़ाकू विमानों ने दो आतंकवादियों को निशाना बनाया। समुद्र और सुरक्षा बाड़ के रास्ते इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को आईडीएफ विमानों ने निशाना बनाया। हमने हमास रॉकेट सिस्टम ऑपरेटर्स के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित एक ऑपरेशनल कमांड पोस्ट पर भी हमला किया।🔻00:00 am: IDF aircraft struck a concealed launch site and targeted 2 terrorists near it.
Terrorists attempting to infiltrate Israeli territory from the sea and through the security fence were targeted by IDF aircraft.
We also struck an operational command center of the… pic.twitter.com/V41s26Ao4N
— Israel Defense Forces (@IDF) October 8, 2023
एक अन्य पोस्ट में आईडीएफ ने बताया,"आईडीएफ के एयरक्राफ्ट ने गाजा में हमास द्वारा उपयोग किए जाने वाले मस्जिदों के अंदर स्थित दो परिचालन स्थिति कक्षों पर हमला किया।"
हमास के दस ठिकानों को बनाया गया निशाना
वहीं, आईडीएफ ने एक पोस्ट में जानकारी दी कि हमने हमास के 10 ठिकानों पर हमला किया, उनमें हमास का खुफिया मुख्यालय और हमास की हवाई सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक सैन्य परिसर भी शामिल था। इसके अलावा हमने इस्लामिक जिहाद से संबंधित हवाई बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एक हवाई हथियार उत्पादन के ठिकानों और आतंकियों के सैन्य हथियार वाले ठिकानों पर हमले किए गए।🔻7:23 am: We struck 10 Hamas targets, among them, Hamas' intelligence headquarters and a military compound used by Hamas' aerial forces.
In parallel, we struck an aerial weapons production site used by the aerial forces belonging to Islamic Jihad, and a building including… pic.twitter.com/KcJDmCAXzr
— Israel Defense Forces (@IDF) October 8, 2023