हूती विद्रोहियों की दागी मिसाइल इजरायल ने की नष्ट, दो दिनों से जारी इस लड़ाई में सात लोगों की गई जान
इजरायल और हमास ( Israel and Hamas ) के बीच पिछले नौ महीने से युद्ध चल रहा है। इस युद्ध में यमन के हाउती विद्रोही हमास को अपना समर्थन दे रहे थे। लेकिन शुक्रवार को हाउती विद्रोहियों ने इजरायल पर सीधा हमला बोल दिया। वहीं हाउती विद्रोहियों ने रविवार को भी फिर से मिसाइल दागे जिन्हें इजरायल ने नष्ट कर दिया।
रायटर, यरुशलम। इजरायल को अब गाजा और लेबनान के साथ ही यमन से भी लड़ाई लड़नी पड़ रही है। रविवार को यमन के हाउती विद्रोहियों की दागी मिसाइल को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने आकाश में ही नष्ट कर दिया। इजरायल ने कहा है कि यमन से दागी गई सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल से कोई नुकसान नहीं हुआ है। जबकि यमन के हाउती विद्रोहियों ने दावा किया है कि इजरायल के इलाट शहर को निशाना बनाकर दागी गई कई मिसाइलें लक्ष्य से टकराई हैं और उनसे नुकसान हुआ है।
यमन के साथ सीधी लड़ाई की शुरुआत शुक्रवार को हुई जब हाउती ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर ड्रोन हमला कर एक व्यक्ति को मार डाला और दस घायल किए। इसके जवाब में इजरायल के लड़ाकू विमानों ने शनिवार को करीब दो हजार किलोमीटर का रास्ता तय कर यमन के होदेदा बंदरगाह, कई तेल ठिकानों और सैन्य ठिकानों पर बमबारी की।
यमन में छह की मौत और 80 घायल
इजरायल की इस कार्रवाई में यमन में छह लोग मारे गए और 80 घायल हुए। जवाब में रविवार को हाउती ने एक बार फिर इजरायल पर मिसाइल हमला किया। मिसाइल हमले का संकेत मिलते ही इलाट में सतर्क करने वाले सायरन बजने शुरू हो गए और लोग भागकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। लड़ाई का यह नया मोर्चा खुलने से पश्चिम एशिया में तनाव और बढ़ गया है।हाउती लाल सागर में लगातार कर रहे हैं हमले
ईरान समर्थित हाउती विद्रोही गाजा में इजरायली हमले के विरोध में इजरायल पर हमले कर रहे हैं। हाउती लाल सागर से गुजरने वाले इजरायल व कई अन्य देशों के जहाजों पर नवंबर 2023 से लगातार हमले कर रहे हैं। लेकिन इजरायल और हाउती के बीच सीधी लड़ाई शुक्रवार से शुरू हुई है। इस बीच रविवार को इजरायल ने लेबनान पर हवाई हमला कर हिजबुल्ला के शस्त्रागार को बर्बाद कर दिया है। शनिवार को हिजबुल्ला ने इजरायल के किरबुज शहर पर मिसाइलें दागी थीं। ईरान समर्थित हिजबुल्ला भी गाजा पर इजरायली हमले के विरोध में इजरायल से लड़ रहा है।
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी से जूझ रहा इराक अब तुर्की से करेगा बिजली आयात, PM सुदानी ने नई रेल लाइन का संचालन किया शुरू