Move to Jagran APP

Israel Hamas War: हमास से संघर्ष के बीच अमेरिका की अपील का सामना कर रहा इजरायल, गाजा में भीषण लड़ाई जारी

अस्थायी युद्धविराम खत्म होने के जैसे ही इजरायली सेना ने इलाके पर हमला किया तो अमेरिका की उपराष्ट्रपति की टिप्पणी सामने आई उन्होंने कहा कि युद्धविराम खत्म होने के बाद शनिवार को इजरायली फाइटर जेट्स और तोपखाने ने गाजा पर भारी बमबारी की जिसमें कई निर्दोष फलस्तीनी मारे गए। दो दिनों की लड़ाई में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 200 तक पहुंच गई है।

By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Sun, 03 Dec 2023 06:33 AM (IST)
Hero Image
युद्ध में इजरायल को अमेरिका द्वारा की जा रही संयम बरतने के आह्वान का सामना भी करना पड़ रहा है
रॉयटर्स, वाशिंगटन। इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के बीच युद्धविराम के बाद शुक्रवार को शुरू हुई लड़ाई दूसरे दिन भीषण हो गई। अब इजरायल ने गाजा के दक्षिणी हिस्से में बमबारी शुरू कर दी है। बड़ी बात ये है कि। घनी आबादी वाले दक्षिणी गाजा और वहां के सबसे बड़े शहर खान यूनिस में कई स्थानों पर इजरायली सैनिक और हमास के लड़ाके आमने-सामने लड़ रहे हैं। इस बीच इजरायल को युद्ध में अमेरिका द्वारा की जा रही संयम बरतने के आह्वान का सामना भी करना पड़ रहा है।

अमेरिका ने संयम बरतने की अपील की

अस्थायी युद्धविराम खत्म होने के जैसे ही इजरायली सेना ने इलाके पर हमला किया, तो अमेरिका की उपराष्ट्रपति की टिप्पणी सामने आई, उन्होंने कहा कि युद्धविराम खत्म होने के बाद शनिवार को इजरायली फाइटर जेट्स और तोपखाने ने गाजा पर भारी बमबारी की, जिसमें कई निर्दोष फलस्तीनी मारे गए, साथ ही अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने नागरिकों की रक्षा करना इजरायल के लिए नैतिक जिम्मेदारी माना।

दो दिनों की लड़ाई में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 200 तक पहुंच गई है

शनिवार को वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं की टिप्पणियों ने वाशिंगटन की ओर से इजराइल पर अधिक सावधानी बरतने के लिए दबाव डाला। इजरायली सेनाओं ने दूसरे दिन गाजा में 400 ठिकानों को निशाना बनाया। दो दिनों की लड़ाई में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 200 तक पहुंच गई है जबकि 650 घायल हैं। युद्ध में मरने वालों की कुल संख्या 15,200 हो गई है, इनमें करीब 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं।

हमास को छोड़ेंगे नहीं- इजरायल

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को तेल अवीव में कहा कि इजराइल गाजा नागरिकों के लिए सुरक्षित क्षेत्रों को परिभाषित करने के लिए अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ समन्वय में काम करना जारी रख रहा है। नेतन्याहू ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें आबादी को नुकसान पहुंचाने की कोई इच्छा नहीं है। हमास को चोट पहुँचाने की हमारी बहुत तीव्र इच्छा है।

यह भी पढ़ें- 'गाजा में मारे गए बहुत सारे निर्दोष फलस्तीनी', अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने इजरायल से संयम बरतने का किया आह्वान

दक्षिणी गाजा इलाके में है 20 लाख लोग

विदित हो कि उत्तरी गाजा से पलायन कर आए लोगों समेत करीब 20 लाख लोग इस समय दक्षिणी गाजा इलाके में हैं। इजरायली सेना ने अब इस इलाके के आमजनों को मिस्त्र की सीमा के नजदीक बसे रफाह शहर में जाने के लिए कहा है, जबकि इस शहर पर शुक्रवार को ही इजरायली विमानों ने बमबारी की थी। गाजा से पत्नी और छह बच्चों के साथ भागकर दैर अल-बलाह आए यामेन कहते हैं कि सब कुछ गंवाकर हम यहां आए हैं, अब हम यहां से कहां जाएं।