Move to Jagran APP

Israel Hamas War: गाजा में युद्धविराम पर सरगर्मी बढ़ी, हानिया पहुंचा मिस्त्र; लेकिन बाइडन को नहीं जल्द युद्ध रुकने का भरोसा

Israel Hama War इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में युद्धविराम राहत सामग्री की आपूर्ति और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को शर्त बनाया गया है। लेकिन वार्ता में गतिरोध पैदा हो जाने से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जल्द युद्धविराम पर नाउम्मीदी जाहिर की है। वार्ता में अमेरिका भी मध्यस्थ है। हानिया इजरायल के साथ युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही वार्ता में दखल दे रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Thu, 21 Dec 2023 08:01 AM (IST)
Hero Image
इजरायल के साथ युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही वार्ता में दखल दे रहा है।
रायटर, काहिरा। गाजा में युद्धविराम के लिए चल रही वार्ता में पहली बार हमास नेता इस्माइल हानिया का सीधा दखल हुआ है। पता चला है कि एक महीने से मिस्त्र में मौजूद हानिया वहां के अधिकारियों को अपने नजरिये से अवगत करा रहा है और उसके इशारे पर ही इजरायल से वार्ता की जा रही है।

इस बार भी इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में युद्धविराम, राहत सामग्री की आपूर्ति और फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को शर्त बनाया गया है। लेकिन वार्ता में गतिरोध पैदा हो जाने से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जल्द युद्धविराम पर नाउम्मीदी जाहिर की है। वार्ता में अमेरिका भी मध्यस्थ है।

हानिया सामान्यत: कतर में रहता है लेकिन गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद उसे अक्टूबर में ईरान में देखा गया था। पता चला है कि वह नवंबर से मिस्त्र में है और वहां से ही इजरायल के साथ युद्धविराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही वार्ता में दखल दे रहा है। 24 नवंबर से एक दिसंबर तक रहे युद्धविराम के दौरान भी हानिया मिस्त्र में ही मौजूद था। इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की हिट लिस्ट में होने के कारण हानिया के दौरे बेहद गोपनीय होते हैं और वह कुछ विश्वसनीय मुस्लिम देशों के अतिरिक्त कहीं नहीं जाता है। जिन मुस्लिम देशों में हानिया जाता है वहां उसे कई स्तरों वाली सरकारी सुरक्षा मिलती है। युद्धविराम के सिलसिले में चल रही वार्ता में इजरायल की कोशिश अपने सभी (करीब 135) बंधकों को रिहा कराने की है।

सुरक्षा परिषद में आज हो सकता है मतदान

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गाजा के युद्धविराम के प्रस्ताव को दो बार वीटो के जरिये रोक चुके अमेरिका को विश्वास में लेकर अब नया प्रस्ताव तैयार हो रहा है। नए प्रस्ताव में युद्धविराम, हमास के हमले की निंदा, बंधकों की रिहाई और राहत सामग्री की आपूर्ति जैसे बिंदु होने की उम्मीद है। सहमति से तैयार होने वाले प्रस्ताव पर गुरुवार को चर्चा और मतदान हो सकता है।

इजरायल पर दबाव बनाने को बंधकों का वीडियो

फलस्तीनी सशस्त्र संगठन इस्लामिक जिहाद ग्रुप ने दो इजरायली बंधकों का वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में गादी मोसेस (79) और एलाद काजिर (47) प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से जल्द रिहाई के लिए फरियाद करते दिखाई-सुनाई दे रहे हैं। इस्लामिक जिहाद ने हमास के साथ मिलकर सात अक्टूबर को इजरायली शहरों पर हमले के दौरान इन दोनों को अगवा कर गाजा में बंधक बनाया है। माना जा रहा है कि गाजा में युद्धविराम समझौते के लिए दबाव बनाने के वास्ते इस्लामिक जिहाद ने यह वीडियो जारी किया है।

इजरायल ने गाजा में 300 ठिकानों को बनाया निशाना

इजरायली वायुसेना, थलसेना और नौसेना ने मंगलवार-बुधवार को गाजा पट्टी में हमास के 300 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया है। सेना ने बताया है कि इन हमलों में दर्जनों हमास आतंकी मारे गए हैं और उनके हथियार नष्ट हुए हैं। इजरायली सेना ने जिन स्थानों को निशाना बनाया उनमें दक्षिण का खान यूनिस शहर प्रमुख है। हमले में हमास के प्रभाव वाले इलाके खान यूनिस में हमास का क्षेत्रीय मुख्यालय और शस्त्रागार नष्ट हो गए।

सेना ने जबालिया शरणार्थी क्षेत्र में भी हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इन हथियारों में मिसाइल, राकेट और गोला-बारूद शामिल हैं। यहां पर हमास की पोशाक पहने बच्चों के फोटो भी मिले हैं। इससे पता चलता है कि हमास ने बच्चों को भी लड़ाई में झोंकने की तैयारी कर रखी है। एक अन्य स्थान से सेना ने 20 मोर्टार शेल सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है। इस बीच इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्ला के कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। ये हमले सीमा पर हिजबुल्ला और इजरायली सेना के बीच चल रही लड़ाई और इजरायली क्षेत्रों में उसके राकेट हमलों के सिलसिले में किए गए हैं। 

हाउती विद्रोहियों ने दी अमेरिका को धमकी

लाल सागर में अपने 14 ड्रोन गिराए जाने से बौखलाए हाउती विद्रोहियों ने अमेरिकी जहाजों पर हमले की धमकी दी है। सागर से गुजर रहे मालवाहक जहाजों पर हमले के लिए हाउती द्वारा उड़ाए गए ड्रोन क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी युद्धपोत ने सोमवार को मार गिराए थे। गाजा में इजरायली हमले के विरोध में हाउती लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर हमले कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- 'हम रिश्ते बेहतर बनाना चाहते लेकिन...', जस्टिन ट्रूडो बोले- अमेरिका की वजह से भारत के रिश्तों में आया बदलाव

यह भी पढ़ें- India US Relation: 'क्वाड की वजह से भारत-अमेरिका के रिश्ते बेहतर', इजरायल-हमास युद्ध पर क्या बोले अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन?