गाजा में इजरायली हमले में 12 लोगों की मौत, सीरिया में भी मचाई तबाही; दो आतंकी कमांडर ढेर
इजरायल का गाजा पर कहर जारी है। सोमवार को इजरायली हमले में 12 लोगों की मौत की खबर है। उधर लेबनान में भी इजरायली सेना तबाही मचा रही। सीरिया की राजधानी दमिश्क पर भी इजरायल ने हमला बोला है। इस दौरान इजरायल ने दो आतंकी कमांडरों को ढेर करने का दावा किया है। गाजा में कमाल अदवान अस्पताल पर बमबारी की भी खबर है।
रॉयटर्स, यरुशलम। इजरायल के हमलों में सोमवार को गाजा में 12 फलस्तीनियों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सोमवार को उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया शहर में दो घरों पर हुए हमले में सात लोग मारे गए। वहीं, मध्य और दक्षिणी हिस्सों में अलग-अलग हमलों में पांच और लोग मारे गए। हमलों में कई लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि इजरायली बलों ने सोमवार की शुरुआत में नुसीरात शिविर के उत्तर-पूर्व में टैंक भेजे थे।
अस्पताल में की गई बमबारी
फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली सेना कमाल अदवान अस्पताल पर बमबारी की है और कई कर्मचारी और मरीज घायल हो गए हैं। इजरायल की ओर से इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई है। फलस्तीनी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि सात अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा पट्टी में इजरायल के सैन्य हमले में 43,374 फलस्तीनी मारे गए हैं और 102,261 घायल हुए हैं।
इजरायल ने दो कमांडरों को किया ढेर
एएनआई के अनुसार इजरायली रक्षा बलों ने सोमवार को कहा कि इजरायली हमलों में सात अक्टूबर के हमलों में शामिल फलस्तीनी आतंकी और दक्षिणी लेबनान में एक हिजबुल्ला कमांडर को मार गिराया गया। गाजा में, वायुसेना ने फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद की सैन्य खुफिया इकाई के सदस्य अहमद अल-दालू को मार गिराया। इस बीच लेबनान में हवाई हमले में अबू अली रिदा मारा गया। वह दक्षिणी लेबनान के बाराचिट इलाके में हिजबुल्ला की कमान संभाल रहा था।लेबनान में 3 हजार से अधिक मारे गए
वहीं लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में दस लोग मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच 13 महीने से चल रहे संघर्ष में तीन हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ समझौता किया समाप्त
इजरायल ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत संगठन (यूएनआरडब्ल्यूए) के साथ अपने संबंधों को खत्म कर दिया है। इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस बारे में आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र को सूचित कर दिया गया है। इजरायल ने यूएनआरडब्ल्यूए के कर्मचारियों पर हमास के नेतृत्व वाले हमले में शामिल होने का आरोप लगाया है।