Israel Hamas War: अल शिफा अस्पताल पर मंडराया मानवीय संकट, 200 से अधिक मरीज मौजूद; 32 बच्चों की हालत गंभीर
इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा के सबसे बड़े शिफा अस्पताल पर मानवीय संकट का खतरा मंडरा रहा है। इजरायली सेना द्वारा अस्पताल से लोगों को निकाले जाने के बाद अब भी वहां 291 मरीज बचे हैं। संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने बताया कि गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में 291 मरीज बचे हैं। जिनमें से 32 ऐसे बच्चे हैं जिनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 19 Nov 2023 11:44 AM (IST)
एपी, गाजा। इजरायल-हमास युद्ध के बीच गाजा के सबसे बड़े शिफा अस्पताल पर मानवीय संकट का खतरा मंडरा रहा है। इजरायली सेना द्वारा अस्पताल से लोगों को निकाले जाने के बाद अब भी वहां 291 मरीज बचे हैं।
अल शिफा अस्पताल में मौजूद हैं 291 मरीज
संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने रविवार को बताया कि इजरायली सैनिकों द्वारा अन्य लोगों को निकाले जाने के बाद गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में 291 मरीज बचे हैं। जिनमें से 32 ऐसे बच्चे हैं, जिनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
2,500 लोगों ने अल शिफा अस्पताल छोड़ा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि शनिवार सुबह तक लगभग 2,500 लोगों ने अल शिफा अस्पताल छोड़ा है। WHO के मुताबिक, अल शिफा अस्पताल में शरणार्थियों, मरीजों और चिकित्सा कर्मचारी मौजूद थे, जिन्होंने इजरायल द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद छोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल की बड़ी बमबारी, जान बचाने के लिए भागे शरणार्थी; मरीजों ने छोड़ा गाजा का शिफा अस्पताल