Move to Jagran APP

Israel-Hamas War: इजरायल में हमास के हमले से 11 अमेरिकी समेत 40 विदेशियों की मौत, दर्जनों घायल

Israel Hamas War हमास द्वारा इजरायल पर अचानक किए गए हमले में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इनमें 40 विदेशी भी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर इजराइली थे। लापता विदेशियों में से कई दक्षिणी इजराइली रेगिस्तान में संगीत समारोह में मौजूद थे जहां बड़ी संख्या में लोगों की हत्या कर दी गई।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 05:11 AM (IST)
Hero Image
Israel Hamas War हमास के हमले में कई विदेशियों की मौत।
एजेंसी, यरुशलम। Israel-Hamas War इजरायल में फलस्तीनी उग्रवादी समूह हमास द्वारा अचानक किए गए हमले में 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इनमें 40 विदेशी भी मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं। मारे गए लोगों में ज्यादातर इजराइली थे।

लापता विदेशियों में से कई दक्षिणी इजराइली रेगिस्तान में संगीत समारोह में मौजूद थे, जहां बड़ी संख्या में लोगों की हत्या कर दी गई।

किन देशों के लोगों की हत्या हुई है, आइए जानते हैं.... 

अमेरिका के 11 लोगों की मौत, कई लापता

अमेरिका ने सोमवार को 11 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि अन्य का पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रपति जो बाडन ने कहा कि फलस्तीनी इस्लामी समूह हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों के बाद इजराइल में मारे गए लोगों में कम से कम 11 अमेरिकी नागरिक शामिल थे। उन्होंने एक बयान में कहा कि वाशिंगटन का मानना है कि संभावना है कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। 

थाईलैंड के 12 लोगों की मौत, 11 बंधक बनाए गए

थाईलैंड के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता कंचना पटाराचोक ने कहा कि 12 थाई मजदूर मारे गए, आठ घायल हो गए और 11 को बंदी बना लिया गया।

नेपाल के 10 लोगों की मौत

इजरायल में हमास के हमले से नेपाल के दस नागरिक मारे गए। ये लोग किबुत्ज़ अलुमिम में रहते थे, जो हमास के हमले का प्रमुख केंद्र था।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमले के बाद इजरायल आगबबूला, गाजा को घेरकर हमास के समूल नाश की खाई कसम; 500 आतंकी किए ढेर

यूक्रेन के नागरिकों की मौत

यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ओलेग निकोलेंको ने कहा कि इजराइल में रह रहीं दो यूक्रेनी महिलाओं की हत्या इस हमले में हुई है।

फ्रांस के 2 और रूस के 1 नागरिक की मौत

फ्रांस सरकार ने इजरायल और हमास हमले पर बयान जारी किया है। सरकार ने कहा कि इजरायल के खिलाफ हमास के आतंकवादी हमलों में दो फ्रांसीसी लोग मारे गए हैं। वहीं, तेल अवीव में रूसी दूतावास ने बताया कि एक रूसी नागरिक की मौत हुई है और चार लापता हैं।

ब्रिटेन, कनाडा और कंबोडिया के एक नागरिक की मौत

ब्रिटेन में इजराइल के राजदूत ने बताया कि एक ब्रिटिश नागरिक की हमास के हमले में मौत हो गई है और एक लापता है। कनाडाई सरकार ने कहा कि उनके एक नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य लापता हैं। वहीं, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन मानेट ने कहा कि इस हमले में एक कंबोडियाई छात्र की मौत हो गई है।