Israel Hamas War: 'मेरे अपनों को घर ले आओ', गाजा में बढ़ती जंग के बीच बंधकों के परिजनों ने लगाई गुहार
7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल- हमास युद्ध को 40 दिन से ज्यादा हो चुका है और इस बीच गाजा में युद्ध और भी तेज होता जा रहा है। हमास द्वारा हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे वहीं इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई में अब तक 11 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। इस बढ़ते युद्ध के बीच बंधकों के परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Fri, 17 Nov 2023 01:54 PM (IST)
एपी, यरुशलम। इजरायल-हमास युद्ध को 40 दिन से ज्यादा हो चुका है, जिस बीच हालात बद-से-बदतर होते जा रहे हैं। इस जंग में अब तक 1200 इजरायली और 11 हजार से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।
इस जंग में न जाने कितने लोगों का परिवार पूरी तरह से खत्म हो गया है, तो वहीं कई लोग अपने करीबियों की सकुशल वापसी की आस लगाए बैठे हैं। उन्हीं में से एक एबी ओन हैं, जिन्होंने 7 अक्टूबर वाले हमले में अपनी चाची और एक चचेरे भाई को खो दिया। ओन को चिंता है कि उनके परिवार के तीन सदस्यों को बंधक बना लिया गया है, तो उनके साथ कैसा व्यवहार हो रहा होगा।
बंधक के परिजनों की चिंता बढ़ी
ओन ने कहा, "हमें वह लोग अपने पास अपने घर पर चाहिए ताकि, वहां जो कुछ भी हो रहा है, उसे हल किया जा सके। मुझे नहीं लगता कि यह कोई आसान समाधान है, लेकिन आप एक ही समय में बंधक बनाकर युद्ध नहीं लड़ सकते।"हमास ने जारी किया वीडियो
जैसे ही इजरायली सेना ने गाजा शहर के चारों ओर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, हमास द्वारा बंधक बनाए गए लगभग 240 बंधकों के दोस्तों और परिवार को डर है कि अभियान का निर्देशन करने वाले राजनेताओं और जनरलों को उनके अपनों के बारे में बाद में याद करना चाहिए। हमास ने सोमवार को पहले बंधक का वीडियो जारी किया, जिसमें कैद में मारे जाने की पुष्टि की गई है।
बंदियों को बचाना और हमास को खत्म करने में जुटी इजरायली सेना
उत्तरी गाजा का अधिकांश भाग तबाह हो गया है और आमने-सामने की लड़ाई चल रही है, बंदियों को सुरक्षित रूप से कैसे मुक्त कराया जाए यह सवाल और भी जरूरी होता जा रहा है। हमास को कुचलने और बंधकों को छुड़ाने के इजरायल के दोहरे लक्ष्य आपस में बिल्कुल मेल नहीं खा रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पर हमले का लक्ष्य हमास को नष्ट करके इजरायल पर भविष्य के हमलों को रोकना है और यह सुनिश्चित करना है कि वह फिर कभी इस क्षेत्र पर शासन नहीं कर सके।बंधकों को ढाल बना रहा हमास
ब्रिटिश सेना के पूर्व टैंक कमांडर और लंदन स्थित रणनीतिक सलाहकार फर्म सिबिलीन के सीईओ जस्टिन क्रम्प ने कहा, हमास बंधकों को रिहा करने में अनिच्छुक है, क्योंकि वे मानव ढाल के रूप में उपयोगी हैं और इजरायल से रियायतें छीनने में लाभ प्रदान करते हैं। क्रम्प का कहना है कि कोई भी बचाव अभियान जोखिम भरा होगा, क्योंकि आतंकवादियों ने अपने बंदियों को गुप्त स्थानों, शायद भूमिगत सुरंगों में रखा है, जहां वे इजरायली सैनिकों पर घात लगाकर भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Al Shifa Hospital: अब अल शिफा अस्पताल के पास मिली सुरंग; इजरायली सेना ने दो दिन पहले चलाया था तलाशी अभियान