Israel-Hamas War: युद्धविराम के बाद घनी आबादी वाले दक्षिणी गाजा में भीषण लड़ाई, मारे गए 200 लोग; हमास के 600 ठिकाने तबाह
Israel-Hamas War Update युद्ध के दूसरे दौर में लड़ाई अब गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में केंद्रित हो गई है। युद्धविराम के बाद शुक्रवार को शुरू हुई लड़ाई दूसरे दिन भीषण हो गई। घनी आबादी वाले दक्षिणी गाजा और वहां के सबसे बड़े शहर खान यूनिस में कई स्थानों पर इजरायली सैनिक और हमास के लड़ाके आमने-सामने लड़ रहे हैं।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 02 Dec 2023 10:13 PM (IST)
रायटर, यरुशलम। युद्ध के दूसरे दौर में लड़ाई अब गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में केंद्रित हो गई है। युद्धविराम के बाद शुक्रवार को शुरू हुई लड़ाई दूसरे दिन भीषण हो गई।
गाजा में 400 ठिकानों को निशाना बनाया
घनी आबादी वाले दक्षिणी गाजा और वहां के सबसे बड़े शहर खान यूनिस में कई स्थानों पर इजरायली सैनिक और हमास के लड़ाके आमने-सामने लड़ रहे हैं। इजरायली सेनाओं ने दूसरे दिन गाजा में 400 ठिकानों को निशाना बनाया। दो दिनों की लड़ाई में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 200 तक पहुंच गई है, जबकि 650 घायल हैं।
15,200 हुई युद्ध में मरने वालों की कुल संख्या
युद्ध में मरने वालों की कुल संख्या 15,200 हो गई है, इनमें करीब 70 प्रतिशत महिलाएं और बच्चे हैं। शनिवार को हमास ने भी इजरायली शहरों पर कई राकेट दागे, लेकिन उनसे हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। शनिवार को इजरायली विमानों और टैंकों के हमले में खान यूनिस में नासेर अस्पताल के नजदीक बनीं तीन मस्जिदें और कई घर बर्बाद हो गए। इन हमलों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका है, दर्जनों लोग मलबे में फंसे हुए हैं।अल-बलाह शहर में कई बच्चों समेत नौ फलस्तीनी मारे गए
इसके अतिरिक्त मध्य गाजा के दैर अल-बलाह शहर पर हवाई हमले में कई बच्चों समेत नौ फलस्तीनी मारे गए हैं। जमीनी लड़ाई में इजरायली सेना उत्तरी गाजा की एक मस्जिद पर हमला कर उसे बर्बाद कर दिया है। सेना ने कहा है कि हमास ने मस्जिद को कमांड सेंटर बनाया था। वहां पर बड़ी संख्या में हमास के आतंकी मारे गए हैं।दक्षिणी गाजा इलाके में है 20 लाख लोग
विदित हो कि उत्तरी गाजा से पलायन कर आए लोगों समेत करीब 20 लाख लोग इस समय दक्षिणी गाजा इलाके में हैं। इजरायली सेना ने अब इस इलाके के आमजनों को मिस्त्र की सीमा के नजदीक बसे रफाह शहर में जाने के लिए कहा है, जबकि इस शहर पर शुक्रवार को ही इजरायली विमानों ने बमबारी की थी। गाजा से पत्नी और छह बच्चों के साथ भागकर दैर अल-बलाह आए यामेन कहते हैं कि सब कुछ गंवाकर हम यहां आए हैं, अब हम यहां से कहां जाएं।