इजरायल सरकार में सब कुछ ठीक नहीं! नेतन्याहू ने अपनी ही सेना की योजना पर उठाए सवाल; रक्षा मंत्री भी नाराज
गाजा में अपनी सेना की योजना की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निंदा कर दी है। रविवार को गाजा में अभियान चला रही इजरायली सेना ने गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए सीमा से जुड़ी एक प्रमुख सड़क पर प्रतिदिन सुबह पांच बजे से शाम चार बजे तक सैन्य कार्रवाई रोके रखने की घोषणा की है। लेकिन नेतन्याहू इससे सहमत नहीं है।
रॉयटर्स, यरुशलम। गाजा में अपनी सेना की योजना की प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निंदा कर दी है। रविवार को गाजा में अभियान चला रही इजरायली सेना ने गाजा में राहत सामग्री की आपूर्ति के लिए सीमा से जुड़ी एक प्रमुख सड़क पर प्रतिदिन सुबह पांच बजे से शाम चार बजे तक सैन्य कार्रवाई रोके रखने की घोषणा की है। लेकिन नेतन्याहू इससे सहमत नहीं है। सवाल उठ रहा है कि सरकार की अनुमति के बगैर इजरायली सेना ने यह महत्वपूर्ण निर्णय कैसे लिया।
इजरायली अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नेतन्याहू को जैसे ही प्रतिदिन 11 घंटे के इस युद्धविराम का पता चला, वैसे ही उन्होंने अपने सैन्य सलाहकार से इसके बारे में पूछा। नेतन्याहू ने कहा, यह निर्णय उनके लिए अस्वीकार्य है। इसके बाद सेना ने निर्णय पर सफाई दी कि गाजा में रफाह और अन्य स्थानों पर सैन्य कार्रवाई पूर्ववत जारी रहेगी, केवल एक सड़क पर कार्रवाई न करने का निर्णय लिया गया है।
इजरायली सरकार में सब कुछ सामान्य नहीं
इस निर्णय और उस पर नेतन्याहू की प्रतिक्रिया ने साबित किया है कि इजरायली सरकार में सब कुछ सामान्य नहीं है। सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इत्मार बेन-गिविर ने भी इस तरह क्षेत्र विशेष में युद्ध रोके जाने के निर्णय की निंदा की है। जिस भी अधिकारी ने यह निर्णय लिया है, वह मूर्ख है और उसे सेवा से दूर किया जाना चाहिए।इजरायली सेना और हिजबुल्ला लड़ाकों के बीच फायरिंग
इस बीच गाजा में लड़ाई जारी रहने के साथ ही लेबनान से लगने वाली सीमा पर भी इजरायली सेना और हिजबुल्ला लड़ाकों के बीच रह-रहकर फायरिंग हो रही है। इसमें दोनों ओर के कई लोगों के गोली लगने की सूचना है।
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में शांति के लिए रखी गई 'शर्त' पर भारत सहमत नहीं, सम्मेलन में शामिल 12 देशों ने नहीं किए हस्ताक्षर