Israel Hamas War: गाजा में 'ब्लैक आउट', इंटरनेट और फोन सेवाएं बंद; भीख मांग कर रोटी खा रहे गाजावासी
हमास और इजरायल के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस बीच गुरुवार को युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं ठप्प हो गई हैं। इस खबर की जानकारी खुद फलस्तीन की दूरसंचार कंपनी पालटेल ने दी है। कंपनी ने कहा कि गाजा में इजरायल के हमले की वजह से सभी दूरसंचार सेवाएं ठप्प हो गई हैं। गाजा में फिर से ब्लैकआउट हो गया है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Fri, 15 Dec 2023 12:17 AM (IST)
एएफपी, गाजा सिटी। हमास और इजरायल के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस बीच गुरुवार को युद्धग्रस्त गाजा पट्टी में इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं ठप्प हो गई हैं। इस खबर की जानकारी खुद फलस्तीन की दूरसंचार कंपनी पालटेल ने दी है।
कंपनी ने फेसबुक पर जारी किए गए एक बयान में कहा, "बड़े दुख के साथ हम यह घोषणा कर रहे हैं कि गाजा में इजरायल के हमले की वजह से सभी दूरसंचार सेवाएं ठप्प हो गई हैं। गाजा में फिर से ब्लैकआउट हो गया है।"