Israel-Hamas War: गाजा में संघर्षविराम टला, अब शुक्रवार पर नजर; बंधकों की रिहाई सुगम बनाने में लग रहा है समय
गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच का युद्धविराम समझौता टल गया है। अब इसके शुक्रवार से चार दिनों के लिए लागू होने के आसार हैं। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर और दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर पर बड़े हमले किए हैं। इस बीच लेबनान से हिजबुल्ला ने इजरायली शहरों पर 35 रॉकेट दागे हैं।
By AgencyEdited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 23 Nov 2023 07:34 PM (IST)
रायटर, यरुशलम। गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच का युद्धविराम समझौता टल गया है। अब इसके शुक्रवार से चार दिनों के लिए लागू होने के आसार हैं। बताया गया है कि बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया को सुगम करने के लिए युद्धविराम को टाला गया है।
हमास के 300 से ज्यादा ठिकाने नष्ट
इस बीच, गाजा में इजरायली सेना के हमले जारी हैं। इजरायल ने कहा है कि मंगलवार-बुधवार को उसने हमास के 300 से ज्यादा ठिकाने नष्ट किए है। इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर और दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर पर बड़े हमले किए हैं। इस बीच, लेबनान से हिजबुल्ला ने इजरायली शहरों पर 35 रॉकेट दागे हैं, लेकिन इनसे किसी के घायल न होने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: 20 अमेरिकी सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडन से गाजा युद्धविराम को बढ़ाने का किया आग्रह
इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रमुख जाची हानेबी ने कहा,
डेढ़ महीने से ज्यादा की लड़ाई के बाद गाजा में चार दिनों का यह पहला युद्धविराम होगा और उसके तहत हमास सात अक्टूबर को इजरायली शहर से अगवा किए गए 50 बंधकों को रिहा करेगा जबकि इजरायल बदले में 150 फलस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा।समझौते के अनुसार, पहले बंधक की रिहाई होते ही गाजा में संघर्षविराम लागू हो जाएगा। यह कार्य शुक्रवार से पहले होता नजर नहीं आ रहा है, इसलिए इजरायल और हमास के बीच का समझौता अभी लागू नहीं हुआ है।