गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने और विदेशियों को निकालने की कूटनीतिक कोशिशें फेल- इजरायल की जमीनी कार्रवाई की तैयारी तेज
Israel Palestine War इजरायल की जबर्दस्त नाकेबंदी से घिरी गाजा पट्टी में विदेशी पासपोर्ट धारकों को निकालने और वहां मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष विराम की कूटनीतिक कोशिशें सोमवार (16 अक्टूबर) को विफल हो गईं। इजरायल और हमास दोनों ने संघर्ष विराम से इनकार कर दिया। इजरायल ने गाजा पर बमबारी बढ़ा दी और जमीनी कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 16 Oct 2023 11:43 PM (IST)
रायटर, यरुशलम। इजरायल की जबर्दस्त नाकेबंदी से घिरी गाजा पट्टी में विदेशी पासपोर्ट धारकों को निकालने और वहां मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए संघर्ष विराम की कूटनीतिक कोशिशें सोमवार (16 अक्टूबर) को विफल हो गईं। इजरायल और हमास दोनों ने संघर्ष विराम से इनकार कर दिया। इजरायल ने गाजा पर बमबारी बढ़ा दी और जमीनी कार्रवाई की तैयारी तेज कर दी है।
इजरायली वायुसेना के युद्धक हेलीकाप्टरों में थलसेना के वरिष्ठ कमांडरों को गाजा का हवाई दौरा कराया जा रहा है ताकि वे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह से परिचित हो सकें। खासकर ऐसे ब्रिगेड और बटालियन कमांडरों को हवाई दौरा कराया जा रहा है जो कभी भी गाजा पट्टी में नहीं गए हैं। गाजा के निवासियों ने बताया कि इजरायल-हमास संघर्ष के 10 दिनों में रविवार रात को बमबारी सबसे अधिक हुई, हालांकि बमबारी दिन में भी जारी रही। इस दौरान कई घर जमींदोज हो गए।
इजरायली हमलों में 2,750 लोग मारे गए
हमास ने भी इजरायल पर रॉकेटों से हमला जारी रखा है। सोमवार को दक्षिण इजरायल के कई कस्बों में रॉकेट वार्निंग सायरनों की आवाजें सुनाई दीं। इजरायली सेना और टैंक पहले से ही गाजा से लगती सीमा पर तैनात हैं। गाजा में अधिकारियों का कहना है कि इजरायली हमलों में अब तक 2,750 लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 10 हजार लोग घायल हैं। वहीं, एक हजार लोग लापता हैं, जो मलबे में दबे हो सकते हैं।गाजा में भोजन-पानी की कमी से गहराता मानवीय संकट
गाजा में भोजन, पानी और ईंधन की कमी से मानवीय संकट गहराता जा रहा है और कई देशों की ओर से भेजी गई मदद मिस्र में फंसी हुई है, जिसे राफा क्रॉसिंग के जरिये भेजा जाना था। इससे पहले सोमवार को मिस्र के सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया था कि गाजा में सहायता भेजने के लिए राफा क्रॉसिंग खोलने पर सहमति बन गई है, लेकिन इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि विदेशियों को बाहर निकलने देने के बदले गाजा में फिलहाल कोई संघर्ष विराम नहीं है और न ही मानवीय सहायता भेजी जानी है।
गाजा में कोई संघर्ष विराम नहीं- इजरायली सेना प्रवक्ता
इजरायली सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने भी कहा कि गाजा में कोई संघर्ष विराम नहीं है और इजरायल अपने हमले जारी रखे हुए है। हमास के एक अधिकारी इज्जत अल रेशिक ने भी कहा कि मिस्र से लगती क्रॉसिंग को खोलने या अस्थायी संघर्ष विराम की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।