Israel-Hamas War: 'एप्पल वॉच की मदद से मिला शव, लेकिन...', पीड़ित पिता ने बयां की बेटी की दर्दनाक मौत की कहानी
नोवा संगीत समारोह में हमास आंतकियों द्वारा हत्या कर दी गई एक इजरायली-अमेरिकी महिला डेनियल के पिता ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी के शव का पता लगाने के लिए ऐप्पल वॉच और उसके फोन के ट्रैकिंग फीचर का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि गाड़ी की हालत इतनी खराब थी कि उसे देखकर कहा जा सकता है कि लगभग पांच-छह लोगों ने एक साथ उनपर गोली चलाई है।
By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Tue, 17 Oct 2023 12:56 PM (IST)
ऑनलाइन डेस्क, यरुशलेम। हमास और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लगातार मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। दोनों देशों के बीच 10 दिन बाद भी युद्ध थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
इजरायली पीएम ने हमास आतंकियों को खत्म करने की कसम खाई है, तो वहीं हमास आतंकियों ने अब तक हार नहीं मानी है और लगातार लोगों को अपना बंधक बना रही है। हमास आतंकियों के कहर ने इजरायलियों को कभी न भूलने वाली यादें दे दी है।
एप्पल वॉच के जरिए मिला बेटी का शव
सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नोवा संगीत समारोह में हमास आंतकियों द्वारा हत्या कर दी गई एक इजरायली-अमेरिकी महिला डेनियल के पिता ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी के शव का पता लगाने के लिए एप्पल वॉच और उसके फोन के ट्रैकिंग फीचर का इस्तेमाल किया था। व्यवसायी और कंप्यूटर नेटवर्क उत्पादों के मल्टीनेशनल सप्लायर मेलानॉक्स के संस्थापक ईयाल वाल्डमैन ने कहा कि 24 वर्षीय डेनिएल दक्षिण इजरायल के उत्सव में शामिल होने के लिए गई थी।बेरहमी से उतारा मौत के घाट
पहले तो पीड़ित पिता ने सोचा कि उनकी बेटी का उन गुंडों ने अपहरण कर लिया है, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें पता लगा कि उनकी बेटी डेनियल और उसके बॉयफ्रेंड नोम शाई की हमास आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी है।
बेटी की कार ढूंढ निकाली
पीड़ित पिता ने कहा, "हमारे इजरायल उतरने के तीन घंटे बाद, मैं दक्षिण की ओर गया और उस कार को ढूंढ लिया, जिसमें डेनियल और उसके बॉयफ्रेंड संगीत समारोह में पहुंचे थे। डेनिएल ने इमरजेंसी के कारण, हमें उसके फोन से क्रैश कॉल किया था।"यह भी पढ़ें: Israel Hamas War VIDEO: हमास का अंत करने में जुटा इजरायल, गाजा में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर रहा IDF