पश्चिम एशिया में अमेरिकी ठिकानों पर हमले का अंदेशा, अमेरिका ने युद्ध फैलने के खतरे को देखते हुए बढ़ाई सैन्य तैनाती
इजरायल-हमास युद्ध के पश्चिम एशिया की बदली स्थिति में अमेरिका को अपने कूटनीतिक और सैन्य ठिकानों पर हमले का खतरा महसूस हो रहा है। अमेरिका के अरब क्षेत्र में पहले से कई सैन्य अड्डे हैं और सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद अमेरिका ने अपने दो विमानवाहक युद्धपोत भी इजरायल के नजदीक भूमध्य सागर में तैनात कर दिए हैं।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 23 Oct 2023 02:57 AM (IST)
रायटर, यरुशलम। इजरायल-हमास युद्ध के पश्चिम एशिया की बदली स्थिति में अमेरिका को अपने कूटनीतिक और सैन्य ठिकानों पर हमले का खतरा महसूस हो रहा है। इसी खतरे को देखते हुए अमेरिका क्षेत्र में अपनी सैन्य शक्ति में बढ़ोतरी कर रहा है। रविवार को अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम थाड समेत कई हथियार पश्चिम एशिया भेजे गए हैं।
अमेरिकी विमानवाहक युद्धपोत इजरायल के पास तैनात
रविवार को अमेरिकी सुरक्षा बलों के इराक के अल-बगदादी कस्बे में स्थित आवास पर दो कोतियूशा राकेट गिरने की घटना हुई है। इससे पहले इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर हमला हो चुका है। वैसे अमेरिका के अरब क्षेत्र में पहले से कई सैन्य अड्डे हैं और सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद अमेरिका ने अपने दो विमानवाहक युद्धपोत भी इजरायल के नजदीक भूमध्य सागर में तैनात कर दिए हैं। इनमें यूएसएस जेराल्ड आर फोर्ड हमलावर समुद्री बेड़ा भी शामिल है।
अमेरिकी सुरक्षा स्थिति को किया गया मजबूतः लायड आस्टिन
अमेरिका के रक्षा मंत्री लायड आस्टिन ने कहा है कि ईरान की युद्ध भड़काने वाली हरकतों को देखते हुए इजरायल के सहयोग और अमेरिकी सुरक्षा स्थिति को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण रक्षा उपकरण और हथियार पश्चिम एशिया में भेजे गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हिजबुल्ला और कई अन्य इस्लामी चरमपंथी संगठन क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति को बिगाड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। वे इजरायल के साथ युद्ध के नए मोर्चे खोलने की कोशिश में हैं।अमेरिकी ठिकानों पर हो सकता है हमला
पश्चिम एशिया की बदल रही स्थितियों के बीच आस्टिन ने वहां पर अमेरिकी ठिकानों पर हमले का अंदेशा जताया है। गाजा पर इजरायली बमबारी के विरोध के दौरान इराक में स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर राकेट और ड्रोन से हमलों के बाद अमेरिका ने वहां पर सैन्य शक्ति बढ़ाई है और दो हजार मरीन कमांडो भेजे हैं। कई अन्य अरब और मुस्लिम देशों में अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः अमेरिका के लिए जासूसी करने वाले शख्स पर चीन की कड़ी कार्रवाई, हर बार जानकारी देने पर मिलती थी भारी रकम
एशिया भेजे गए अत्याधुनिक थाड एयर डिफेंस सिस्टमः रक्षा मंत्री
आस्टिन ने बताया कि बदलती स्थितियों को ध्यान में रखकर अत्याधुनिक थाड एयर डिफेंस सिस्टम और अतिरिक्त पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम पश्चिम एशिया भेजे गए हैं। साथ ही अतिरिक्त सैन्य बल को कूच के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है। इस बीच अमेरिका ने अपने नागरिकों को इराक की यात्रा पर न जाने की सलाह दी है। उधर इजरायल ने गाजा सीमा के पास टैंकों की संख्या में बढ़ोतरी की है। इससे संकेत मिलता है कि इजरायली सेना जल्द ही गाजा में जमीनी कार्रवाई शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन का नागरिक है इजरायल पर हमले का मास्टरमाइंड, गाजा से लंदन में आकर जी रहा आलीशान जिंदगी; खुफिया एजेंसी भी मौन