Israel-Hamas War: युद्ध के बीच ईंधन क्यों जुटा रहा हमास? इजरायली सेना के दावे से और बढ़ सकती है जंग
Israel-Hamas War इजरायल रक्षा बल (IDF) ने गाजा पट्टी की कुछ तस्वीरें जारी की है। IDF ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में ईंधन टैंक मौजूद है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि हमास इस क्षेत्र में काफी मात्रा में ईंधन का भंडारण कर रहा है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 25 Oct 2023 12:55 PM (IST)
एएनआई, तेल अवीव। इजरायल-हमास युद्ध के 19वें दिन भी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इजरायली सेना अब हवाई हमलों के बाद जमीनी हमले के लिए अलर्ट मोड पर है। इस युद्ध के बीच इजरायल सुरक्षा बल ने बड़ा खुलासा किया है। IDF ने बताया कि हमास के पास पांच लाख लीटर से अधिक ईंधन मौजूद है।
गाजा पट्टी में मौजूद है ईंधन टैंक का भंडार
इजरायल रक्षा बल (IDF) ने गाजा पट्टी की कुछ तस्वीरें जारी की है। IDF ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में ईंधन टैंक मौजूद है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इजरायल टाइम्स की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि हमास इस क्षेत्र में काफी मात्रा में ईंधन का भंडारण कर रहा है। इजरायल रक्षा बल ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की है।
हमास ने इकट्ठा किया पांच लाख लीटर ईंधन
IDF के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने एक बयान में कहा कि जो तस्वीरें शेयर की गई है, वह हमास में इकट्ठा किए गए पांच लाख लीटर से अधिक ईंधन की है। लेकिन हमास दावा है कि उसके पास अस्पतालों और बेकरी के लिए पर्याप्त ईंधन नहीं है। एक निजी चैनल ने कहा कि अगर IDF के दावे सही हैं तो ईंधन भंडार से गाजा के सभी अस्पतालों को कई दिनों तक मदद मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: UN महासचिव के बयान से भड़का इजरायल, एंटोनियो गुटेरेस से मांगा इस्तीफा; कहा- हमास का खात्मा जरूरी
नागरिकों से ईंधन चुराता है हमास- इजरायल
इजरायल सुरक्षा बल ने बयान में कहा कि हमास और ISIS इस ईंधन को नागरिकों से चुराता हैं और इसे सुरंगों, रॉकेट लॉन्चर और नेताओं तक पहुंचाया है। यही हमास की प्राथमिकताओं की लिस्ट है। बयान में कहा कि गाजा के निवासियों की शिकायतों के लिए इजरायल जिम्मेदार नहीं है। याह्या सिनवार, मुहम्मद दीफ और अन्य हमास-ISIS जैसे संगठनों ने गाजा को इस खाई में धकेला है।