Israel Hamas War: बमों और गोलों के धमाकों से गूंज रहा गाजा, युद्ध मैदान में तब्दील हुई पट्टी; 7703 पहुंचा मौत का आंकड़ा
Israel Hamas War शनिवार रात में लेबनान सीमा पर इजरायली सेना और हिजबुल्ला के बीच फिर से गोलीबारी शुरू हुई। इजरायल के रक्षा मंत्री योएव गैलेंट ने गाजा में इजरायली सेना के हमले पर कहा है कि वहां पर धरती हिल रही है। गाजा में कार्रवाई जारी रहेगी और हमास का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 07:48 AM (IST)
रॉयटर्स, यरुशलम। गाजा पट्टी में शुक्रवार रात से शुरू हुए इजरायली सेना के भीषण हमले शनिवार रात भी जारी रहे। हमास ने इन हमलों का पूरी ताकत से मुकाबला करने का एलान किया है। इन हमलों के बाद गाजा का पूरा इलाका युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया और जगह-जगह आमने-सामने की लड़ाई जारी है। आकाश से इजरायली विमान बम बरसा रहे हैं तो जमीन पर इजरायली सेना के टैंक आग उगल रहे हैं। कानफोड़ू धमाकों के बीच भवन ध्वस्त हो रहे हैं और कई स्थानों पर आग लग गई है। इजरायली सेना ने हमास के 150 से ज्यादा भूमिगत ठिकानों को बर्बाद करने का दावा किया है।
हजारों लोगों की मौत
पूरी दुनिया से काफी हद तक कटी गाजा पट्टी में 23 लाख फलस्तीनी किस हाल में है इसकी ज्यादा सूचनाएं नहीं मिल रही हैं। सीमित साधनों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 7,703 हो गई है, मृतकों में 18 पत्रकार शामिल हैं, 19,743 लोग घायल हुए हैं। वेस्ट बैंक में भी 111 लोग मारे गए हैं और 1,950 घायल हुए हैं।
जमीनी हमला तेज
संयुक्त राष्ट्र, कई देशों और संस्थाओं ने स्थिति पर चिंता जताई है। सात अक्टूबर को हुए हमास के बर्बर हमले के तीन सप्ताह बाद इजरायली सेना ने शुक्रवार रात अतिवादी संगठन के प्रभाव वाली गाजा पट्टी में बिना घोषणा के जमीनी हमला कर दिया। इससे पहले इजरायली सेना ने दो दिन गाजा में घुसकर सीमित कार्रवाई की थी। वैसे इजरायल के लड़ाकू विमान सात अक्टूबर से ही गाजा पर बमबारी कर रहे हैं।हमास का कमांडर ढेर
ताजा कार्रवाई में हमास के समुद्री बल के प्रमुख अबू साहिबान, हवाई हमलावर दस्ते के प्रमुख अबू राकबेह और कई वरिष्ठ कमांडरों को मारने का इजरायली सेना ने दावा किया है। गाजा शहर में स्थित अल शिफा अस्पताल के आसपास भारी बमबारी की सूचना है। इजरायली सेना ने अस्पताल के नीचे हमास का बड़ा ठिकाना होने का दावा किया है।फिर से गोलीबारी शुरू
इस बीच शनिवार शाम लेबनान सीमा पर इजरायली सेना और हिजबुल्ला के बीच फिर से गोलीबारी शुरू होने की खबर है। इजरायल के रक्षा मंत्री योएव गैलेंट ने गाजा में इजरायली सेना के हमले पर कहा है कि वहां पर धरती हिल रही है। गाजा में कार्रवाई जारी रहेगी और हमास का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा।