Israel Hamas War: बम और गोलों के धमाकों से गूंज रहा गाजा, पूरी दुनिया से कटा संपर्क; संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
बम और गोलों के धमाकों से गाजा गूंज रहा है। इजरायली सेना ने बिना घोषणा के गाजा में जमीनी हमला कर दिया जिससे पट्टी युद्ध के मैदान में तब्दील हो गई। वहीं हमास ने पूरी ताकत से इजरायल का मुकाबला करने का एलान किया है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Sat, 28 Oct 2023 09:27 PM (IST)
यरुशलम, रायटर। Israel Hamas War: गाजा पट्टी में शुक्रवार रात से शुरू हुए इजरायली सेना के भीषण हमले शनिवार देर शाम भी जारी रहे। हमास ने इन हमलों का पूरी ताकत से मुकाबला करने का एलान किया है। इन हमलों के बाद गाजा का पूरा इलाका युद्ध के मैदान में तब्दील हो गया और जगह-जगह आमने-सामने की लड़ाई जारी है। आकाश से इजरायली विमान बम बरसा रहे हैं तो जमीन पर इजरायली सेना के टैंक आग उगल रहे हैं।
हमास के 150 से ज्यादा ठिकाने बर्बाद
इजरायली सेना ने हमास के 150 से ज्यादा भूमिगत ठिकानों को बर्बाद करने का दावा किया है। पूरी दुनिया से कटी गाजा पट्टी में 23 लाख फलस्तीनी किस हाल में है, इसका पता नहीं लग रहा है। मृतकों और घायलों की संख्या भी पता नहीं चल रही है। कई देशों और संस्थाओं ने इस स्थिति पर चिंता जताई है।यह भी पढ़ें: Israel Hamas War: 'अस्पताल से ईंधन, ऑक्सीजन जैसी बुनियादी चीजें खत्म कर रहा हमास', आतंकी संगठन पर IDF का खुलासा
बिना घोषणा किए गाजा पट्टी पर इजरायली सेना ने किया हमला
सात अक्टूबर को हुए हमास के बर्बर हमले के तीन सप्ताह बाद इजरायली सेना ने शुक्रवार रात अतिवादी संगठन के प्रभाव वाली गाजा पट्टी में बिना घोषणा के जमीनी हमला कर दिया। इससे पहले इजरायली सेना ने दो दिन गाजा में घुसकर सीमित कार्रवाई की थी। वैसे इजरायल के लड़ाकू विमान सात अक्टूबर से ही गाजा पर बमबारी कर रहे हैं, जिससे शुक्रवार तक वहां पर 7,300 से ज्यादा लोग मारे जा चुके थे।
कई वरिष्ठ कमांडरों को मारने का दावा
ताजा कार्रवाई में हमास के समुद्री बल के प्रमुख अबू साहिबान, हवाई हमलावर दस्ते के प्रमुख अबू राकबेह और कई वरिष्ठ कमांडरों को मारने का इजरायली सेना ने दावा किया है। शुक्रवार रात कार्रवाई से पहले ही गाजा पट्टी की बिजली गुल हो गई थी और वहां का लैंडलाइन फोन, मोबाइल फोन और इंटरनेट का संपर्क भंग हो गया था।
यह भी पढ़ें: Israel Hamas war: इजरायल-हमास विवाद पर लाए गए प्रस्ताव पर वोटिंग से क्यों दूर रहा भारत? विदेश मंत्रालय ने बताई वजह
इस प्रकार से इजरायली सेना से घिरे गाजा का बाकी दुनिया से हर तरह का संपर्क टूट गया है। शुक्रवार को मिस्र में अज्ञात मिसाइल टकराने की घटना के बाद वहां पर एक अज्ञात ड्रोन भी पहुंचा, जिसे सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मिस्र के राष्ट्रपति आब्देल फतह अल-सीसी ने इजरायल-हमास युद्ध को फैलाने के प्रयासों पर आगाह किया है।