Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Israel Hamas War: इजरायल में गूगल नहीं दिखा रहा 'लाइव ट्रैफिक', युद्धविराम को लेकर क्या बोले राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग?

युद्धविराम की मांग के बीच गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले जारी हैं। इजरायली बलों ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा में हवाई हमले किए जिसमें कम से कम 28 फलस्तीनियों की मौत हो गई। वहीं इजरायली सैनिकों का कहना है कि गूगल नेविगेशन ऐप्स जैसे गूगल मैप्स के जरिए इजरायली सेना की गतिविधियों और संचालन को ट्रैक किया जा सकता है।

By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Wed, 20 Dec 2023 12:10 AM (IST)
Hero Image
इजरायल में गूगल मैप्स को संचालन को बंद कर दी गई है।(फोटो सोर्स: जागरण)

रॉयटर्स, यरुशलम। Israel Hamas War। इजरायल में गूगल नेविगेशन ऐप को यूज करने में लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा। गूगल ने इजरायल में लाइव ट्रैफिक कंडिशन के फीचर को बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, इजरायली सेना के अनुरोध पर गूगल ने ये फैसला लिया है।

इजरायली सैनिकों का कहना है कि गूगल नेविगेशन ऐप्स जैसे गूगल मैप्स के जरिए इजरायली सेना की गतिविधियों और संचालन को ट्रैक किया जा सकता है।

मंगलवार को हवाई हमले में मारे गए 28 फलस्तीनी

युद्धविराम की मांग के बीच गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले जारी हैं। इजरायली बलों ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा में हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 28 फलस्तीनियों की मौत हो गई। इसके साथ ही उत्तरी गाजा के अंतिम कार्यरत अस्पतालों में से एक पर भी हमला किया। दूसरी ओर, हमास के पक्ष में यमन के ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने लाल सागर में हमले जारी रखने का संकल्प लिया है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार पर और असर पड़ने की आशंका है।

युद्धविराम के लिए प्रयास जारी

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने मंगलवार को हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को वापस लाने के लिए युद्धविराम की जरूरत पड़ती है तो हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम के लिए बातचीत चल रही है।

कई देशों ने की युद्धविराम की वकालत 

सीआइ के प्रमुख सोमवार को इजरायली और कतर के अधिकारियों के साथ बातचीत के लिए यूरोप पहुंच गए। नए युद्धविराम और गाजा में बंधकों की रिहाई पर एक समझौते की संभावना जताई गई है, क्योंकि अमेरिकी रक्षा मंत्री लायड ने हमास के विरुद्ध प्रमुख युद्ध अभियानों को कम करने के लिए इजरायली सैन्य नेताओं से बातचीत की है।

इजरायल के कुछ सहयोगियों फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने भी युद्धविराम के लिए दबाव बढ़ा दिया है। जबकि अमेरिका लगातार नागिरकों की मौत पर चिंता जताते हुए इजरायल से सटीक कार्रवाई करने को कह रहा है। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू कह रहे हैं कि जब तक हमास बचे हुए 129 बंधकों को रिहा नहीं कर देता युद्ध बंद नहीं हो सकता। 

यह भी पढ़ें: America: लाल सागर में फिर से जहाजों पर हमले, अमेरिका हुआ सक्रिय; सुरक्षा के लिए गठबंधन बनाने की ओर बढ़ाए कदम