Israel-Hamas War: 'गाजा नहीं छोड़ सकेगा कोई भी विदेशी', हमास ने नागरिकों की निकासी पर लगाई रोक
इजरायल-हमास युद्ध के बीच हमास ने गाजा से विदेशी नागरिकों की निकासी पर रोक लगा दी है। समाचार एजेंसी एएफपी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हमास ने शनिवार को विदेशी पासपोर्ट धारकों के गाजा से निकालने पर रोक लगा दी है।
By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sun, 05 Nov 2023 06:33 AM (IST)
एएफपी, काहिरा। Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas War) के बीच हमास ने गाजा (Gaza) से विदेशी नागरिकों की निकासी पर रोक लगा दी है। समाचार एजेंसी एएफपी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि हमास ने शनिवार को विदेशी पासपोर्ट धारकों के गाजा से निकालने पर रोक लगा दी है।
गाजा नहीं छोड़ सकेगा कोई भी विदेशी पासपोर्ट धारक
समाचार एजेंसी एएफपी ने अधिकारी के हवाले से बताया कि कोई भी विदेशी पासपोर्ट धारक इजरायल की कार्रवाई के बीच गाजा नहीं छोड़ सकेगा। अधिकारी ने कहा कि वह लोग तब तक गाजा को छोड़ नहीं सकेंगे। जब तक उत्तरी गाजा के अस्पतालों से निकाले जाने वाले घायल लोगों को रफाह बॉर्डर के माध्यम से मिस्र नहीं ले जाया जाता है।
विदेशी पासपोर्ट धारकों के गाजा से निकालने पर लगाई रोक
वहीं, मिस्र के एक सुरक्षा सूत्र ने समाचार एजेंसी एएफपी को पुष्टि करते हुए बताया कि कोई भी घायल व्यक्ति या विदेशी पासपोर्ट धारक रफाह बॉर्डर पर नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि रफाह बॉर्डर पर स्थित मिस्र के टर्मिनल की ओर घायलों को लेकर जा रही एंबुलेंस पर हुई बमबारी के बाद विदेशी पासपोर्ट धारकों के गाजा से निकालने पर रोक लगा दी है।यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: गाजा के कई इलाकों में इजरायल ने तेज किए हमले, अमेरिका और अरब देश संघर्ष विराम की पर दिखे असहमत