Gaza Ceasefire: हमास ने 39 फलस्तीनी कैदियों के बदले 24 बंधकों को किया रिहा, लड़ाई रुकते ही सड़कों पर नजर आए लोग
हमास ने शुक्रवार को बंधक बनाए गए 24 लोगों को रिहा कर दिया। रिहा लोगों में इजरायल के 13 थाइलैंड के 10 और फिलीपींस का एक नागरिक है। इन लोगों को हमास लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायली शहरों से अगवा किया था। ये लोग दो समझौतों के तहत छोड़े गए हैं। बदले में इजरायल ने 39 (24 महिलाएं और 15 किशोर) फलस्तीनी कैदी रिहा किए।
By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 25 Nov 2023 02:58 AM (IST)
रायटर, यरुशलम। गाजा पट्टी में 48 दिनों की अनवरत लड़ाई में टैंकों और राइफल की नलियों से निकल रही आग शुक्रवार सुबह शांत हो गई। यह शांति फिलहाल चार दिनों के लिए है लेकिन इसके बढ़ने के आसार हैं। इस शांति के साये में शाम चार बजे अतिवादी संगठन हमास ने बंधक बनाए 24 लोगों को रिहा कर दिया।
हमास ने 24 बंधकों को किया रिहा
रिहा लोगों में इजरायल के 13, थाइलैंड के 10 और फिलीपींस का एक नागरिक है। इन लोगों को हमास लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायली शहरों से अगवा किया था। ये लोग दो समझौतों के तहत छोड़े गए हैं। बदले में इजरायल ने 39 (24 महिलाएं और 15 किशोर) फलस्तीनी कैदी रिहा किए। वहीं, समाचार एजेंसी रायटर ने जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक के हवाले से बताया कि 24 बंधकों में से चार जर्मनी के रहने वाले हैं।
गाजा में दिखने लगा युद्धविराम का असर
संघर्षविराम से कुछ मिनट पहले तक इजरायली सेना ने कार्रवाई और हमास ने जवाबी हमला जारी रखा। दोनों पक्षों ने संघर्षविराम के बाद फिर से भिड़ने का एलान किया है। गाजा में युद्धविराम का असर कुछ ही देर में दिखाई देने लगा।यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: गाजा में हजारों घर तबाह, दो लाख से अधिक लोग बेघर; रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े, देखें विनाश की तस्वीरें
खान यूनिस शहर में अपने घरों से बाहर निकले लोग
दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में बड़ी संख्या में लोग घरों से निकल आए और सड़कों पर भीड़ लग गई। जान-माल का भारी नुकसान झेलकर चंद रोज पहले शरणार्थी बने लोगों के बीच भी उम्मीद की किरण फूटती नजर आई। उन्हें लगा कि वे फिर से उत्तरी गाजा और बमबारी के शिकार हुए दक्षिणी गाजा के अपने घरों में पहुंच सकेंगे। हफ्तों बाद उनमें भर पेट भोजन मिलने की उम्मीद जगी है।