Israel Hamas War: इजरायल को मिली एक और बड़ी सफलता, गाजा में हमास के इस सीनियर कमांडर को किया ढेर
वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों की हमास के खिलाफ कार्रवाई जारी है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों ने पिछले 24 घंटे के भीतर कम से कम आठ फिलिस्तीनियों को मार डाला है। रविवार को हमास ने दावा किया कि उत्तरी गाजा के प्रभारी वरिष्ठ कमांडर अहमद अल-घंडौर युद्ध में मारे गए।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 26 Nov 2023 04:10 PM (IST)
रॉयटर, यरुशलम। गाजा पट्टी में चार दिनों के युद्धविराम के बीच अब तक कुल 26 इजरायली नागरिकों, 78 फिलिस्तीनियों, की रिहाई हुई है। इसी बीच रविवार को हमास ने दावा किया कि उत्तरी गाजा के प्रभारी वरिष्ठ कमांडर अहमद अल-घंडौर युद्ध में मारे गए।
वहीं, दूसरी ओर वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों की हमास के खिलाफ कार्रवाई जारी है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी कि वेस्ट बैंक में इजरायली सैनिकों ने पिछले 24 घंटे के भीतर कम से कम आठ फिलिस्तीनियों को मार डाला है।
वेस्ट बैंक में पकड़े गए दो इजरायली जासूस
बता दें कि शनिवार को फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में दो इजराइली जासूसों को पकड़ा गया। दोनों शरणार्थी कैंप में रह रहे थे। दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उनके शवों को गलियों में घसीटा और फिर दोनों के शवों को बिजली के खंभों से लटका दिया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।