Israel-Hamas War: इजरायल की दक्षिणी गाजा में भीषण गोलाबारी, 45 लोगों की मौत; घायलों से पटा नासिर अस्पताल
इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा में हमले और तेज कर दिए हैं। दक्षिणी गाजा के प्रमुख शहर खान यूनिस के पूर्वी इलाके में मंगलवार को इजरायली टैंकों ने भीषण गोलाबारी की। दक्षिण गाजा का प्रमुख अस्पताल नासिर घायलों से भरा पड़ा है इनमें से कम से कम 45 फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इसे एक हफ्ते के संघर्ष विराम के बाद सबसे बड़ा जमीनी हमला माना जा रहा।
हमाद सिटी में डेरा जमाया
स्थानीय निवासियों ने कहा कि खान यूनिस के पूर्वी क्षेत्र में सीमा बाड़ पार कार पहली बार इजरायली टैंकों ने प्रवेश किया है। इजरायली सैनिक खान यूनिस के बाहरी कस्बे बानी सुहैला में घुसने के साथ अन्य इलाकों में भी लगातार बढ़ रहे हैं। उन्होंने कतर द्वारा वित्त पोषित आवास योजना वाली हमाद सिटी में डेरा जमा लिया है।क्या बोले सरकार के प्रवक्ता आयलोन लेवी
सरकार के प्रवक्ता आयलोन लेवी ने संवाददाताओं से कहा कि हम अब दूसरे चरण में आगे बढ़ रहे हैं। इसमें हमारी सेना को कठिनाइयों का सामना कर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि हमास को नष्ट करने के दौरान नागरिकों की हानि न हो इस पर सकारात्मक प्रतिक्रियाओं और सलाह को हम खुले मन से स्वीकार कर रहे हैं। खान यूनिस के मुख्य अस्पताल नासिर में बड़ी संख्या में घायल लोग एम्बुलेंस, कार, फ्लैटबेड ट्रक, गधा गाड़ी से पहुंचे। उन्होंने इसे एक बड़ा हमला बताया।
आश्रय स्थल बने स्कूलों को भी बनाया जा रहा निशाना
अमेरका ने नागरिकों की मौत पर जताई चिंता, संयम की अपील
गाजा के दूसरे चरण के युद्ध के दौरान अमेरिका ने अपने निकट सहयोगी से नागरिकों की मौत को लेकर चिंता जताई है। उसने इजरायल से अपील की है वह संयम बरते और ध्यान रखे कि कम से कम जन हानि हो। इजरायली बमबारी में 23 लाख की आबादी वाले गाजा पट्टी के 80 प्रतिशत लोग विस्थापित हो चुके हैं।इजरायली कार्रवाई में 15,890 लोगों की जान गई
यह भी पढ़ें- नाइजीरिया में सेना के ड्रोन हमले में 85 लोगों की मौत, 66 अन्य हुए घायल; राष्ट्रपति ने दिया गहन जांच का आदेशसंयुक्त राष्ट्र के अनुसार, सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद इजरायली कार्रवाई में 15,890 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 250 स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल हैं। जबकि 41 हजार से अधिक घायल हैं और हजारों लापता हैं। वहीं, हमास के हमले में 1200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 240 को बंधक बना लिया गया था। डब्ल्यूएचओ ने गाजा की स्थिति को बहुत खराब स्थिति में बताया है।