Israel-Hamas War: हिजबुल्लाह ने ली इजरायल पर मोर्टार हमले की जिम्मेदारी, कहा- लेबनान से किया अटैक
आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार को उत्तरी इजरायल में लेबनान द्वारा किए गए मोर्टार हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन ने दावा किया कि उसने विवादास्पद माउंट डोव क्षेत्र में तीन इजरायली सैन्य सुविधाओं पर हमला किया है। वहीं इजरायली पुलिस ने एक बयान में कहा कि हमारे बलों ने स्टेशन में लगभग 10 सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया है।
By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sun, 08 Oct 2023 02:23 PM (IST)
एएनआई, तेल अवीव। आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह ने रविवार को उत्तरी इजरायल में लेबनान द्वारा किए गए मोर्टार हमले की जिम्मेदारी ली है। इस बात की जानकारी स्थानीय न्यूज एजेंसी 'द टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के हवाले से दी गई है।
आतंकी संगठन ने दावा किया कि उसने विवादास्पद माउंट डोव क्षेत्र में तीन इजरायली सैन्य सुविधाओं पर हमला किया। इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसने तोपखाने के हमलों से जवाब दिया, लेकिन कितना नुकसान हुआ है, इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं है।
हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हमला
गौरतलब है कि गोले लेबनान सीमा पर विवादित माउंट डोव क्षेत्र में गिरे हैं। आईडीएफ ने कहा कि उसने क्षेत्र में हिजबुल्लाह बुनियादी ढांचे के खिलाफ ड्रोन हमला किया है। एक सैन्य सूत्र के मुताबिक, यह स्थान आतंकवादी समूह द्वारा महीनों पहले इजरायली क्षेत्र में स्थापित किया गया एक तंबू था।हालांकि, इस हमले को लेकर चोट या क्षति की कोई रिपोर्ट नहीं थी। द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, सेना ने एक बयान में कहा, "आईडीएफ इस प्रकार की संभावना के लिए तैयारी कर रहा है और इजरायली नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों में और किसी भी समय आवश्यक कार्रवाई जारी रखेगा।"
यह भी पढ़ें: Israel Six Day War: तीन देशों के साथ इजरायल के छह दिन के युद्ध ने हमेशा के लिए बदल दिया मिडिल ईस्ट का नक्शा
अब तक 300 लोगों की मौत
टाइम्स ऑफ इजरायल ने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि अब तक 300 से अधिक इजरायली मारे गए हैं, हमास के आतंकवादी हमलों में घायल पीड़ितों की संख्या 1,864 तक पहुंच गई है।
हमास के आतंकवादी ने शनिवार की सुबह गाजा से इजरायल में घुसपैठ की और नागरिकों पर हमला कर दिया। अभी भी इजरायली सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दक्षिणी इजरायल के गांवों में उनकी तलाश की जा रही है।