Israel-Hamas War: बंधकों की टली रिहाई तो इजरायल ने तेज किए गाजा पर हमले, युद्ध के 78वें दिन मारे गए 201 लोग
Israel-Hamas War गाजा में इजरायली सेना ने शनिवार को भी भीषण हमले जारी रखे। गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी क्षेत्र जबालिया में लड़ाई जारी है। यहां पर इजरायली विमानों ने बमबारी की तो टैंकों से गोलाबारी हुई। इजरायली टैंक अब शहर में दाखिल हो गए हैं। हमास ने दावा किया है कि उसने पांच इजरायली टैंक नष्ट कर दिए हैं।
रायटर, यरुशलम। गाजा में इजरायली सेना ने शनिवार को भी भीषण हमले जारी रखे। गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी क्षेत्र जबालिया में लड़ाई जारी है। यहां पर इजरायली विमानों ने बमबारी की तो टैंकों से गोलाबारी हुई। इजरायली टैंक अब शहर में दाखिल हो गए हैं। हमास ने दावा किया है कि उसने पांच इजरायली टैंक नष्ट कर दिए हैं।
78 दिनों से जारी है युद्ध
लगातार चल रही लड़ाई और बमबारी-गोलाबारी से लगी आग के कारण जबालिया के ऊपर आकाश में कई दिनों से काला धुंआ छाया हुआ है। यह इलाका हमास सहित कई हथियारबंद संगठनों का गढ़ है। 78 दिनों के युद्ध में गाजा में शनिवार को 201 लोग मारे गए और मृतक संख्या बढ़कर 20,258 हो गई है, जबकि इजरायल के 140 सैनिक मारे गए हैं। बंधकों की रिहाई के बदले हमास की स्थायी युद्धविराम की शर्त पर शांत रहते हुए इजरायल ने गाजा में अब हमले तेज कर दिए हैं।
आपूर्ति के लिए पारित प्रस्ताव पर इजरायल ने जताई असहमति
इजरायल अब हमलों से गाजा की दुर्दशा करने पर आमादा है, जिससे हमास उसकी शर्त पर एक सप्ताह के युद्धविराम के बीच बंधकों की रिहाई के लिए मजबूर हो जाए। शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में गाजा में राहत सामग्री की अबाध आपूर्ति के लिए पारित प्रस्ताव से इजरायल ने असहमति जता दी है। ऐसे में इजरायल की सहमति के बगैर युद्ध के बीच राहत सामग्री की अबाध आपूर्ति मुश्किल है।क्या बोले एंटोनियो गुटेरस
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने भी यही आशंका जताई है। हमास ने सुरक्षा परिषद के पारित प्रस्ताव को अपर्याप्त बताया है। इजरायली सेना ने गाजा सिटी के इस्सा इलाके में बनी एक बहुमंजिली इमारत पर कार्रवाई कर रही है। इस इमारत में हमास का उत्तरी क्षेत्र का मुख्यालय होने का शक है। इसके आसपास सुरंगों का जाल होने का भी शक है। इस इमारत में बड़ी संख्या में हमास के लड़ाके मौजूद हैं।विमानों से बमबारी कर रही इजरायली सेना
इजरायली सेना अब विमानों से इस इमारत पर बमबारी कर रही है। गाजा सिटी के दो घरों पर इजरायली सेना के हमले में 90 लोग मारे गए हैं। इनमें से एक घर अल-मुगराबी परिवार का है, जिसमें 76 लोग मारे गए हैं। ये सभी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के पूर्व कर्मी इस्माम अल-मुगराबी के परिवार के लोग थे। एक अन्य हमले में नुसीरत क्षेत्र में टीवी पत्रकार मुहम्मद खलीफा और उनके परिवार के 13 अन्य लोग मारे गए हैं। इजरायली सेना ने गाजा के दक्षिणी भाग में भी कई हमले किए हैं। इस बीच ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड फोर्स के कमांडर ने कहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने अगर गाजा में अपराध बंद नहीं किए तो भूमध्य सागर से आवागमन रोक दिया जाएगा।