Israel Hamas War: पति से कर रही थी बात तभी आकर गिरा रॉकेट, इजरायल में हमास के हमले से भारतीय महिला घायल
शीजा आनंद सालों से इजरायल में रहकर काम कर रही थी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है। भारतीय मिशन ने मदद के लिए उनसे संपर्क किया है और वह केरल के कन्नूर जिले में रहने वाले उनके परिवार के संपर्क में है। दूतावास के एक सूत्र ने बताया कि उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।
By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 06:20 AM (IST)
एजेंसी, यरुशलम। फलस्तीनी आतंकी समूह हमास की ओर से दागे गए राकेट में इजरायली शहर अश्कलोन में नर्स के तौर पर काम करने वाली एक भारतीय महिला जख्मी हो गई है। सूत्रों ने बताया कि घायल महिला का नाम शीजा आनंद है, वह केरल के कन्नूर जिले के पय्यावूर की निवासी है।
केरल के कन्नूर में रहता है परिवार
पीटीआई के खबर के अनुसार, शीजा बीते कई सालों से इजरायल में रहकर काम कर रही थी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर है। भारतीय मिशन ने मदद के लिए उनसे संपर्क किया है और वह केरल के कन्नूर जिले में रहने वाले उनके परिवार के संपर्क में है। दूतावास के एक सूत्र ने बताया कि उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है।
शीजा की बहन ने टीवी चैनलों को बताया कि शीजा वीडियो काल पर अपने पति आनंद से बात कर रही थी। उन्होंने कहा कि यहां मिसाइलों की तेज आवाज सुनाई दे रही है। उनके पति ने सावधान और सुरक्षित रहने के लिए कहा। बहन ने कहा कि बातचीत के बीच में ही फोन कट गया और कई घंटों तक हम उससे संपर्क नहीं कर सके।
सहकर्मियों ने दी हमले की जानकारी
बाद में शाम को उसके कुछ सहकर्मियों ने हमें बताया कि वह हमले में घायल हो गई है और उसका फोन कहीं गिर गया है। शीजा की मां ने कहा कि रविवार दोपहर को परिवार ने शीजा को अस्पताल के बिस्तर पर देखा। शीजा ने कहा कि अम्मा, मैं ठीक हूं। आस पड़ोस के लोग भी उसको लेकर चितिंत हैं।
यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: इजरायल में हमास के हमले से 11 अमेरिकी समेत 40 विदेशियों की मौत, दर्जनों घायल