'गाजा में लाखों लीटर पानी पहुंचा रहा इजरायल', IDF के प्रवक्ता बोले- गाजावासियों के खिलाफ नहीं है हमारा युद्ध
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आइडीएफ) ने कहा कि हमारा युद्ध गाजा में रह रहे नागरिकों के खिलाफ नहीं है। यह युद्ध आतंकी संगठन हमास और आईडीएफ के बीच का है और इजरायली सेना सात अक्टूबर को किए गए नरसंहार का जवाब दे रही है।
गाजा के नागरिकों के खिलाफ नहीं है IDF
यह भी पढ़ेंः अमेरिका ने पूर्ण युद्ध विराम का किया विरोध, कहा- गाजा में मानवीय सहायता के लिए सिलसिलेवार ठहराव लागू करे इजरायलWe the IDF are facilitating the entry of water, food, medicine and medical equipment for the civilians of Gaza.
— Israel Defense Forces (@IDF) November 3, 2023
This is a war between Hamas—a terrorist organization—and the IDF, who are responding to the October 7 Massacre.
Listen as IDF Spokesperson, RAdm. Daniel Hagari… pic.twitter.com/kSF18HHAxk
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) सिर्फ इजरायल और गाजा दोनों नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमास आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। यही कारण है कि हम गाजा के लोगों से उत्तर को खाली करने का आग्रह कर रहे हैं। हम एक बात को साफ करना चाहते हैं कि इजरायल का हमास के साथ युद्ध है। हम गाजा के नागरिकों को पानी भोजन, दवा और चिकित्सा उपकरणों की सुविधा मुहैया करा रहे हैं।- डेनियल हागारी, IDF प्रवक्ता