Israel-Hamas War: इजरायल की भीषण बमबारी, हमले में मारे गए एक ही परिवार के 21 लोग; वेस्ट बैंक में बिगड़े हालात
गाजा पट्टी में स्थित शरणार्थी शिविरों पर इजरायली बमबारी में 53 लोग मारे गए हैं। इस बीच इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। वहां पर 140 लोगों के मारे जाने और गिरफ्तार होने से फलस्तीनी आबादी में असंतोष बढ़ता जा रहा है।
राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिले ब्लिंकन
इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अचानक वेस्ट बैंक पहुंचे हैं और वहां उन्होंने फलस्तीनी प्राधिकार के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से युद्ध के बाद गाजा में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए तैयार रहने को कहा है। लेकिन अब्बास ने भी पलटकर गाजा में युद्धविराम की मांग रख दी।उन्होंने कहा, 'इजरायली कार्रवाई से वेस्ट बैंक में भी स्थिति बिगड़ रही है। अतिवादी संगठन हमास के प्रभाव वाले गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सेना जमीन, आकाश और समुद्र से हमले कर रही है। इसके चलते गाजा में इजरायली हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर दस हजार के करीब पहुंच गई है। मरने वालों में आधी संख्या बच्चों की है।'
मेघाजी शरणार्थी शिविर पर इजरायली विमानों ने बमबारी की
गाजा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मध्य भाग में बने मेघाजी शरणार्थी शिविर के मकानों पर बीती रात इजरायली विमानों ने बमबारी की। इसके अतिरिक्त एक अन्य शरणार्थी शिविर पर भी हमला हुआ है। इन हमलों में 53 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल होने की सूचना है। मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते हैं।हमास के लड़ाकों और उनके संसाधनों को निशाना बना रही सेना
वेस्ट बैंक में इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी
इस बीच इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है। वहां पर 140 लोगों के मारे जाने और गिरफ्तार होने से फलस्तीनी आबादी में असंतोष बढ़ता जा रहा है। कई स्थानों पर उनका इजरायली सुरक्षाकर्मियों से टकराव भी हुआ है। लेबनान से लगने वाली सीमा पर हिजबुल्ला के लड़ाकों के साथ इजरायली सेना की लड़ाई चल रही है। इजरायली सेना लेबनान में हवाई हमले भी कर रही है।लेबनान में एक महिला और तीन बच्चों मारे गए
ताजा इजरायली हमले में लेबनान में एक महिला और तीन बच्चों के मारे जाने पर हिजबुल्ला ने कहा है कि इजरायल को उसकी कीमत चुकानी होगी। इस बीच ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने ईश्वर के लिए गाजा में युद्ध को बंद करने का आह्वान किया है।परमाणु हमले का किया जिक्र तो नेतन्याहू ने किया सस्पेंड
गाजा पट्टी पर परमाणु हमले के विकल्प पर चर्चा करने वाले इजरायल के मंत्री अमिहे एलियाहू को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने निलंबित कर दिया है। एलियाहू गठबंधन सरकार में शामिल दक्षिणपंथी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने गाजा में परमाणु हमले का विकल्प खुला होने की बात कही थी। एलियाहू के इस बयान की अरब देशों में व्यापक निंदा हुई है। अमेरिका ने भी इसे आपत्तिजनक बताया है।बाइडन ने दिए सीमित युद्धविराम के संकेत
गाजा में संघर्षविराम के लिए बढ़ते दबाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संकेत दिया है कि मानवीय सहायता की आपूर्ति और वितरण के लिए इजरायली हमलों को सीमित समय के लिए रोका जा सकता है। लेकिन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संघर्षविराम की मांग को खारिज करते हुए कहा है कि सभी बंधकों की रिहाई से पहले युद्ध रोकने के किसी भी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जाएगा।