Move to Jagran APP

Israel Hamas War: गाजा अस्पताल पर इजरायल ने नहीं दागी थी मिसाइल, फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय ने किया खुलासा

फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि गाजा के इस अस्पताल पर इजरायल ने मिसाइल से हमला नहीं किया था। फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय के मुताबिक गाजा के अस्पताल पर हमला फलस्तीन के एक रॉकेट के असफल होने के कारण हुआ था। वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल पर हुए हमलों के लिए इजरायली हवाई हमलों को जिम्मेदार माना था।

By AgencyEdited By: Sonu GuptaUpdated: Sat, 21 Oct 2023 03:41 AM (IST)
Hero Image
फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय ने गाजा अस्पताल पर हुए हमले को लेकर दिया नया अपडेट। फाइल फोटो।
रायटर, गाजा। इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। युद्ध का आज 15वां दिन है और हमास आतंकियों पर इजरायल लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इजरायल के हमले में अब तक 4,137 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, हाल ही के दिनों में  गाजा में एक अस्पताल पर मिसाइल से हमला हुआ था, जिसमें 471 लोगों की मौत हो गई थी।

इजरायल पर लगा था अस्पताल पर मिसाइल हमला करने का आरोप

अब इस मामले में फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय ने शुक्रवार को कहा कि गाजा के इस अस्पताल पर इजरायल ने मिसाइल से हमला नहीं किया था।  फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय के मुताबिक, गाजा के अस्पताल पर हमला फलस्तीन के एक रॉकेट के असफल होने के कारण हुआ था। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पताल पर हुए हमलों के लिए इजरायली हवाई हमलों को जिम्मेदार माना था। वहीं, इजरायल ने अपने ऊपर लगे इस आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि अस्पताल पर किया गया हमला आतंकवादियों द्वारा विफल रॉकेट प्रक्षेपण के कारण हुआ था।

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: उत्तरी गाजा से विस्थापित महिला ने सुनाई आपबीती, कहा- रास्ते में देखें क्षत विक्षत शव

मिसाइल हमले में हुई थी करीब 500 लोगों की मौत

वहीं,  फलस्तीन के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात अल-अहली अल-अरबी अस्पताल में विस्फोट हो गया था, जिसमें 471 लोगों की मौत हो गई थी। फ्रांसीसी सैन्य खुफिया निदेशालय ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे पता चलता है कि गाजा अस्पताल पर इजरायल ने मिसाइल से हमला किया था। हालांकि, इसकी संभावना सबसे अधिक है कि अस्पताल पर किया गया हमला  फलस्तीन के रॉकेट के असफल के कारण ही हुआ हो।

दोनों तरफ से पांच हजार से अधिक लोगों की मौत

मालूम हो कि इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में अब तक पांच हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वहीं, हमास के हमले में कम से कम 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई है, जबकि हमास के हमलों के जवाबी कार्रवाई में इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इजरायली बमबारी में कम से कम 4,137 फलस्तीनियों की मौत हुई है, जिसमें अधिकतर नागरिक हैं।

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: हमास ने अमेरिकी महिला और उनकी बेटी को किया रिहा, कब्जे में अभी भी कई विदेशी नागरिक