Israel-Hamas War: हमले के बाद इजरायल आगबबूला, गाजा को घेरकर हमास के समूल नाश की खाई कसम; 500 आतंकी किए ढेर
Israel Hamas War गाजा में इजरायल की कार्रवाई में अभी तक 500 आतंकी मारे गए है। अपने शहरों पर इजरायल का कब्जा है लेकिन लड़ाई जारी है। हमास और उसके सहयोगी आतंकी संगठनों ने 130 इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाने की जानकारी दी है। इन सभी को गाजा में अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है। हमास ने इजरायली हमलों में चार बंधकों के मारे जाने की बात कही।
By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Tue, 10 Oct 2023 12:26 AM (IST)
रायटर, यरुशलम। दो दिन की लड़ाई में इजरायल के अपने सीमावर्ती शहरों पर कब्जा पा लिया है, लेकिन कई हिस्सों में हमास आतंकियों की मौजूदगी बनी हुई है। वे नागरिकों को बंधक बनाकर इजरायली सेना से मुकाबला कर रहे हैं। इजरायल के मध्य और दक्षिण भाग में राकेट हमले हो रहे हैं। वहां पर मरने वालों की संख्या बढ़कर 800 हो गई है, करीब 2,300 लोग घायल हैं।
गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सेना की कार्रवाई जारी
स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए इजरायल ने तीन लाख रिजर्व सैनिकों को ड्यूटी पर बुला लिया है और लड़ाई लंबी होने की आशंका जताई है। इस बीच हमास के प्रभाव वाले गाजा पट्टी इलाके में इजरायली सेना की कार्रवाई जारी है। सरकार ने उसे घेरकर हमास को नेस्तनाबूद करने का सेना को आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें- इजरायल और फलस्तीन में बंद कैदियों की अदला-बदली के लिए कतर कर रहा मध्यस्थता, अमेरिका से भी बातचीत जारी
गाजा में मरने वालों की संख्या 500 हुई
इजरायल की कार्रवाई में गाजा में मरने वालों की संख्या 500 हो गई है जबकि करीब 2,500 घायल हुए हैं। शनिवार को हुए भीषण राकेट हमले से ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे से शवों का निकलना जारी है। इमारतों के मलबे और जली हुई कारों से देसी-विदेशी लोगों के शव मिल रहे हैं। बहुत से लोग राकेट की चपेट में आकर और गोली लगने से मरे हैं। मरने वालों में 100 से ज्यादा इजरायली सेना और पुलिस के जवान हैं।हमलों में बीते 48 घंटों में नौ अमेरिकी नागरिकों मारे जाने की जानकारी सामने आई है। कई अन्य देशों के भी लोग मरे हैं। हमास और उसके सहयोगी आतंकी संगठनों ने 130 इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाने की जानकारी दी है। इन सभी को गाजा में अलग-अलग स्थानों पर रखा गया है। जरूरत पड़ने पर आतंकी संगठन इन लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
हमास ने इजरायली हमलों में चार बंधकों के मारे जाने की जानकारी दी है। हमास ने कहा है कि कुछ कतर की मध्यस्थता में कुछ बंधकों की रिहाई की बात चल रही है लेकिन इजरायल सरकार ने ऐसी किसी वार्ता से इन्कार किया है।इस बीच इजरायल में सत्ता पक्ष और विपक्ष के दलों को मिलाकर संयुक्त सरकार गठित करने पर भी विचार किया जा रहा है जिससे उत्पन्न स्थितियों से बेहतर तरीके से निपटा जा सके। मिस्त्र ने कहा है कि उसने हमास की ओर से कुछ बड़ा होने की जानकारी इजरायल को दी थी लेकिन उसकी सूचना की अनदेखी की गई।