Move to Jagran APP

Israel Hamas War: हमास से आर-पार के मूड में इजराइल, मुकाबले के लिए 48 घंटे में जुटाए तीन लाख सैनिक

1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है। रियर एडमिरल डैनियल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि IDF ने इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्विस्ट कभी नहीं जुटाए। सैनिकों की एक रिकॉर्ड लामबंदी के क्रम में इजराइल (Israel) ने 48 घंटों में 300000 सैनिक जुटाए। एक अन्य घटनाक्रम में इजरायली सेना ने लेबनान से संदिग्ध घुसपैठ को लेकर भी सैनिकों को तैनात किया है।

By AgencyEdited By: Mohammad SameerUpdated: Tue, 10 Oct 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
हमास से आर-पार के मूड में इजराइल (फाइल फोटो)
एएनआई, तेल अवीव। Israel Hamas War: हमास (Hamas) हमले के खिलाफ इजरायली जवाबी कार्रवाई सोमवार को तीसरे दिन में प्रवेश कर गई। इस दौरान सैनिकों की एक रिकॉर्ड लामबंदी के क्रम में इजराइल (Israel) ने 48 घंटों में 3,00,000 सैनिक जुटाए।

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि IDF ने इतनी जल्दी इतने सारे रिजर्व सैनिक कभी नहीं जुटाए। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के अनुसार, 1973 के योम किप्पुर युद्ध के बाद यह सबसे बड़ी लामबंदी है, जब इजराइल ने 400,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया था।

हगारी ने जानकारी देते हुए कहा कि सेना ने सीमा पर स्थित कई शहरों को खाली करा लिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह लड़ाई शुरू होने के बाद से इजराइल की ओर लगभग 4,400 रॉकेट दागे गए।

यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War: मोसाद...वो खुफिया एजेंसी जिसके नाम से थर-थर कांपते थे दुशमन, कैसे हुई नाकाम; ऐसे करती है काम

एक अन्य घटनाक्रम में इजरायली सेना ने लेबनान से संदिग्ध घुसपैठ को लेकर भी सैनिकों को तैनात किया है। रॉयटर्स ने इजरायली सेना के हवाले से बताया कि, लेबनानी क्षेत्र से इजरायली क्षेत्र में कई संदिग्धों की घुसपैठ के संबंध में एक रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। आईडीएफ सैनिक क्षेत्र में तैनात हैं।

आईडीएफ होमफ्रंट कमांड ने लेबनानी सीमा के पास के शहरों में इजरायली नागरिकों को अपने घरों में रहने का निर्देश दिया है। आईडीएफ ने हवाई हमले जारी रखे हैं। सेना ने कहा कि वह आतंकवादी समूह हमास से संबंधित लक्ष्यों को निशाना बना रही है।