Israel Hamas War: 7 दुश्मनों से अकेला लड़ रहा इजरायल, PM नेतन्याहू की एक कसम ने बदल दी मिडिल ईस्ट की कहानी
Israel Hamas War गाजा पट्टी में पिछले एक साल में इजरायल ने 40000 से अधिक लक्ष्यों पर बमबारी की है। इतना ही नहीं इजरायली सेना ने 4700 सुरंग और 1000 रॉकेट लॉन्चर साइटों को तबाह कर दिया। इजरायल की सेना ने कहा कि 7 अक्टूबर 2023 से 726 इजराइली सैनिक मारे गए हैं। वहीं इजरायल एक साथ सात मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल इसी दिन इजरायल पर हमास ने हवाई हमला करते हुए 1200 लोगों की जान ले ली थी। (Operation Al-Aqsa Flood) ऑपरेशन का नाम देकर हमास ने इजरायल के लोगों पर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी थी। हमास ने इजरायली लड़कियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। छोटे बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।
वहीं, हमास का खात्मे का प्रण लेकर इजरायल पिछले एक साल से गाजा में युद्ध लड़ रहा है। गाजा के अलावा इजरायल लेबनान में भी हिजबुल्लाह से लोहा ले रहा है।
दूसरी तरफ ईरान, हमास और हिजबुल्लाह के साथ खड़ा है। मिडिल ईस्ट में छिड़े इस महायुद्ध में इजरायल अकेले ही कई सात फ्रंट पर लड़ रहा है।
इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास और उसके समर्थन में खड़े होने वाले हर संगठन को 'खत्म' करने की कसम खाई है।
इजरायल दे रहा हमास को करारा जवाब
(Operation Iron Swords) ऑपरेशन के तहत गाजा पट्टी में पिछले एक साल में इजरायल ने 40,000 से अधिक लक्ष्यों पर बमबारी की है। इतना ही नहीं इजरायली सेना ने 4,700 सुरंग और 1,000 रॉकेट लॉन्चर साइटों को तबाह कर दिया। इजरायल की सेना ने कहा कि 7 अक्टूबर 2023 को 726 इजराइली सैनिक मारे गए थे।
वहीं, 27 अक्टूबर को 346 सैनिक मारे गए थे। वहीं, अब तक युद्ध की वजह से 4,576 सैनिक घायल हुए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर इजरायल के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा की ओर से इजरायल पर 13,200 रॉकेट दागे। वहीं, लेबनान की ओर से 12,400, सीरिया की ओर से 60, यमन की ओर से 180 और ईरान की ओर से 400 मिसाइलें दागे गए।