Move to Jagran APP

'हमास से संघर्ष पूरी सभ्य दुनिया की लड़ाई, यह दुनिया का सबसे खराब समय है,' सुनक से मुलाकात के बाद बोले नेतन्याहू

जर्मनी के चासंलर ओलाफ शुल्ज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद गुरुवार (19 अक्टूबर) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पहुंचे। इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ संघर्ष पूरी सभ्य दुनिया की लड़ाई है और यह दुनिया के लिए सबसे खराब समय है। ऋषि सुनक ने कहा कि कठिन समय में ब्रिटेन इजरायल के साथ है।

By Jagran NewsEdited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 19 Oct 2023 11:29 PM (IST)
Hero Image
इजरायली पीएम ने कहा, शांति के प्रयासों को पटरी से उतरना था हमास का मकसद (फोटो एक्स)
एएनआई, तेल अवीव। जर्मनी के चासंलर ओलाफ शुल्ज, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद गुरुवार (19 अक्टूबर) को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पहुंचे। इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के साथ संघर्ष पूरी सभ्य दुनिया की लड़ाई है और यह दुनिया के लिए सबसे खराब समय है।

यरुशलम में प्रधानमंत्री सुनक के साथ व्यक्तिगत बैठक के बाद संयुक्त बयान में नेतन्याहू ने कहा, "यह सिर्फ हमारी लड़ाई नहीं है, बल्कि यह पूरी सभ्य दुनिया की लड़ाई है। यह हमारा सबसे खराब समय है, यह दुनिया का सबसे खराब समय है। हमें एकजुट रहना है और जीतना है।" बैठक में नेतन्याहू ने कहा कि सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले का उद्देश्य क्षेत्र में व्यापक शांति के प्रयासों को पटरी से उतरना था।

कठिन समय में ब्रिटेन इजरायल के साथ है- सुनक

इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, "हम उस व्यापक शांति स्थापित करने की कगार पर थे और इस कार्रवाई का एक कारण उस कदम को पटरी से उतारना था। यह लंबी लड़ाई है और हमें आपके लगातार समर्थन की जरूरत पड़ेगी।" सुनक ने कहा कि ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार और हमास के विरुद्ध लड़ाई का समर्थन करता है। इस कठिन समय में ब्रिटेन इजरायल के साथ है।

फलस्तीनी लोग भी हमास से पीड़ित हैं- पीएम सुनक

विकट परिस्थितियों में इजरायल की यात्रा करने के लिए माफी मांगते हुए सुनक ने कहा, "हम यह भी मानते हैं कि फलस्तीनी लोग भी हमास से पीड़ित हैं। पिछले दो हफ्तों में यह देश कुछ ऐसे दौर से गुजरा है जिससे किसी भी देश, किसी भी व्यक्ति को, कम से कम इजरायल को नहीं गुजरना चाहिए।" उन्होंने साथ ही कहा कि वह मानवीय सहायता भेजने के लिए गाजा का रास्ता खोलने के इजरायल के फैसले का स्वागत करते हैं।

इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भी मुलाकात

प्रधानमंत्री सुनक ने इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से भी मुलाकात की। हर्जोग ने कहा कि इस कठिन समय में साफ पता चल रहा है कि कौन इजरायल के सच्चे मित्र हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया को यह समझने की जरूरत है कि अगर हम हमास और अन्य आतंकी संगठनों को जानलेवा और आपराधिक हमले करने से नहीं रोकेंगे तो वे इजरायल तक नहीं रुकेंगे। दोनों नेताओं ने क्षेत्र में हिंसा बढ़ने से रोकने की जरूरत और बंधकों की जल्द रिहाई को भी रेखांकित किया।

सिक्यूरिटी सर्विसेज से रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहा ब्रिटेन

गाजा के अल-अहली अल-अरबी अस्पताल पर हमले के बारे में सुनक के प्रवक्ता ने कि ब्रिटिश सरकार अभी भी सिक्यूरिटी सर्विसेज से रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही ब्रिटिश सरकार इस पर अपने विचार प्रकट कर सकेगी। उल्लेखनीय है कि इजरायल पर हमले में सात ब्रिटिश नागरिकों की मौत हुई है और नौ अभी भी लापता हैं।

अरब नेताओं से मिल रहे ब्रिटिश विदेश मंत्री

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने पिछले हफ्ते इजरायल की यात्रा की थी। गुरुवार को वह मिस्त्र में थे और अगले तीन दिनों में वह तुर्किये और कतर भी जाएंगे। ब्रिटेन का कहना है कि ये सभी देश क्षेत्रीय स्थिरता को बनाए रखने, बंधकों को मुक्त कराने और गाजा तक मानवीय पहुंच की अनुमति देने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

दक्षिण गाजा सीमा पर इजरायली टैंक तैनात

गाजा पट्टी पर जमीनी आक्रमण की आशंका के बीच गुरुवार को दक्षिण इजरायल में सीमा के पास सैकड़ों टैंक तैनात किए गए। वे शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व से मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। इनकी तैनाती से लगता है कि गाजा में हमास पर जमीनी हमला किसी भी समय शुरू हो सकता है।

हिजबुल्ला ने इजरायल पर दागे रॉकेट

इजरायल डिफेंस फोर्स (आइडीएफ) ने कहा है कि लेबनान की ओर से नौ राकेट दागे गए जिनमें से चार को निष्क्रिय कर दिया गया। इनके अलावा लेबनान से कई एंटी-टैंक मिसाइलें भी छोड़ी गईं। जवाब में इजरायली बलों ने लेबनान में हिजबुल्ला के उन ठिकानों को निशाना बनाया जहां से राकेट दागे गए थे। साथ ही टैंकों से हिजबुल्ला के आतंकी ढांचों पर गोलाबारी की। आइडीएफ ने यूएवी का इस्तेमाल करने वाली आतंकी संगठन की इकाई को नष्ट करने का भी दावा किया।

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा पट्टी पर कभी भी जमीनी हमला कर सकता है इजरायल, रक्षा मंत्री बोले- तैयार रहे सेना