Israel Hamas War: दो महीने तक गाजा पर गोले-बारूद नहीं दागेगा इजरायल, हमास आतंकियों के सामने रखा प्रस्ताव
Israel Hamas War Update इजरायल ने कतरी और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से हमास को एक प्रस्ताव दिया है जिसमें समझौते के हिस्से के रूप में युद्ध पर दो महीने तक रोक शामिल है। दो इजरायली अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समझौते में गाजा में रखे गए सभी शेष बंधकों की रिहाई शामिल होगी।
एजेंसी, गाजा। अक्टूबर से शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध में एक बार फिर इजरायल सीजफायर प्रस्ताव पर आगे बढ़ा है। दरअसल, इजरायल की ओर से हमास आतंकियों को प्रस्ताव भेजा गया है कि अगर वो सभी बंधकों को रिहा कर देते हैं, तो गाजा पर अगले दो महीने तक कोई हमला नहीं किया जाएगा। आम शब्दों में कहें तो इजरायल सीजफायर के लिए तैयार हो गया है।
कतर और मिस्र के जरिए भेजा प्रस्ताव
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इजरायल ने कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से हमास को एक प्रस्ताव दिया है, जिसमें समझौते के हिस्से के रूप में युद्ध पर दो महीने तक रोक शामिल है। दो इजरायली अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समझौते में गाजा में रखे गए सभी शेष बंधकों की रिहाई शामिल होगी।
'हमारे बंधकों को छोड़ना होगा'
दो इजरायली अधिकारियों ने इस बात का दावा किया है कि हमास आतंकियों के सामने प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि, अब तक इजरायल, कतर या मिस्र की ओर से किसी तरह का स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, इजरायली कैबिनेट ने हाल ही में फलस्तीनी समर्थित समूह हमास के साथ बंधक समझौते के लिए एक नए प्रस्ताव को मंजूरी दी है।यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: नहीं थम रहा युद्ध, गाजा में मरने वाले फलस्तीनियों की संख्या 25 हजार से पार; स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा